Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश: चुनाव से पहले राज्य सरकार की बढ़ी मुश्किलें, SC ने जारी किया नोटिस

हिमाचल प्रदेश: चुनाव से पहले राज्य सरकार की बढ़ी मुश्किलें, SC ने जारी किया नोटिस

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्करों को मुफ्त उपहार के तौर पर वाशिंग मशीन, साईकिल, इंडक्शन कूकर आदि बांटने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है.

Himachal Pradesh, Himachal Pradesh government, Himachal Pradesh Election, Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2017 12:42:42 IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्करों को मुफ्त उपहार के तौर पर वाशिंग मशीन, साईकिल, इंडक्शन कूकर आदि बांटने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने को कहा है. बता दें कि याचिकाकर्ता कुलदीप राम और एस. दास ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
 
 
याचिकाकर्ता कुलदीप राम और एस. दास ने  कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि कंस्ट्रक्शन वर्करों के लिए जो कानून पहले से मौजूद है उसमें मुफ्त उपहार के तौर पर वाशिंग मशीन, साईकिल, इंडक्शन कूकर आदि बांटने का कोई प्रावधान नहीं है.
 
याचिकाकर्ताओं की ओर से दावा किया गया है कि है कि कंस्ट्रक्शन वर्करों के लिए जो स्कीम व नियम है उसका मतलब ये है कि उसे वित्तीय सहायता दिया जाए ताकि उन्हें सक्षम बनाया जा सके. वहीं दूसरी ओर चुनाव की बात करें तो कांग्रेस इस बार भी हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. खबर के अनुसार इस बात की घोषणा खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की है. 
 
राहुल गांधी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि छह बार से मुख्यमंत्री बन रहे वीरभद्र सिंह ने राज्य में जबरदस्त विकास किया है. राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि वीरभद्र सिंह सातवीं बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे. पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी.

Tags