Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting: एक्टर आमिर खान और फिल्म निर्माता भूषण कुमार गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल की शूटिंग अगले साल करेंगे शुरू

Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting: एक्टर आमिर खान और फिल्म निर्माता भूषण कुमार गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल की शूटिंग अगले साल करेंगे शुरू

Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting: टी सीरिज के संस्थापक गुलशन कुमार के जीवन पर बनने वाली मोगुल फिल्म की शूटिंग साल 2020 में शुरू होगी. पहले यह फिल्म इसी साल आने वाली थी लेकिन मोगुल के को-प्रोड्यूसर और गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने बताया कि वे अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इस गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में आमिर खान भी सह-निर्माता हैं. हालांकि अभी तक इसके लीड रोल को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है.

Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting release date
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2019 18:13:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संगीत की दुनिया के महारथी और टी सीरिज के संस्थापक गुलशन कुमार पर बन रही बायोपिक मोगुल की शूटिंग 2020 में शुरू होगी. फिल्म को गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार इसके सह निर्माता हैं और इसे सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले हैं. भूषण कुमार के साथ इस फिल्म को फिल्म स्टार आमिर खान भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. भूषण कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया है कि इस फिल्म के लीड रोल कौन निभाएगा इसकी घोषणा जुलाई महीने में होगी और उसके बाद अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसी बीच अटकलें भी चल रही हैं कि आमिर खान इस फिल्म में गुलशन कुमार का किरदार भी निभा सकते हैं. हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी फिल्म निर्माताओं ने नहीं दी है. पहले मोगुल फिल्म में अक्षय कुमार के मुख्य किरदार निभाने की खबरें भी सामने आई थीं.

भूषण कुमार ने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मोगुल फिल्म में आमिर खान के साथ होने की जानकारी दी थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल में दिख सकते हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने बताया था कि आमिर खान ने मोगुल में लीड रोल करने से मना कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BmXeRmRHwpc/?utm_source=ig_embed

भूषण कुमार ने बताया कि मोगुल के लीड रोल के बारे में जुलाई महीने में एलान होगा. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बहुत मायने रखती है और उनकी भावनाएं इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं. वे इस फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं. यह उनके लिए कमर्शियल फिल्म नहीं है, बल्कि इस फिल्म से जो भी मुनाफा होगा उसे वे दान कर देंगे. साथ ही भूषण कुमार ने यह भी बताया कि मोगुल में लीड रोल करने वाले एक्टर को किरदार में ढलने के लिए 7-8 महीने लगेंगे. मोगुल की शूटिंग 2020 में शुरू होगी.

Bharat Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: सलमान खान- कैटरीना कैफ की भारत बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Hrithik Roshan Movie Super 30 Release Date and Poster: ऋतिक रोशन की सुपर 30 का नया पोस्टर रिलीज, 12 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

 

Tags