Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू के बेटे तेज प्रताप ने कहा- नीतीश और सुशील गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तो हैं हीं, महिषासुर भी हैं

लालू के बेटे तेज प्रताप ने कहा- नीतीश और सुशील गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तो हैं हीं, महिषासुर भी हैं

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमाप और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला. सरकार से बेदखल हो जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने नीतीश और सुशील को गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बताते हुए कहा कि ये दोनों महिषासुर हैं

Tej Pratap Yadav, Lalu yadav, Lalu yadav son, Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 17:35:44 IST
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमाप और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला. सरकार से बेदखल हो जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने नीतीश और सुशील को गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बताते हुए कहा कि ये दोनों महिषासुर हैं, जिनका अंत जल्द होगा. तेजप्रताप ने नीतीश को डरपोक सीएम तक कह डाला, उन्होंने कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री को जरुरत पड़ी तो वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की गोद में अपनी पगड़ी तक डाल आएंगे. 
 
वैशाली जिले के महुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जिस तरीके से रातों रात नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी फेरा करके ब्याह का खेल किए हैं हम बनावटी लोग नहीं हैं. हम लोग मुंह पर जवाब देते हैं और न ही किसी से डरते  हैं. मैं खुद इस बात के साक्षी हूं कि किसी तरह नीतीश कुमार मेरे आवास पर आए थे और लालू प्रसाद जी बैठे थे. वहां नीतीश जी आए और लालू जी के पैर पकड़कर रोने लगे. मैं भी वहीं मौजूद था, मैं गवाह हूं. तेजप्रताप के बयानों से साफ पता चलता है कि गठबंधन टूटने के बाद किस हद तक राजनीतिक रिश्तों में दूरी आ गई है. तेजप्रताप ने भाषण में जिस तरह के भाषा और शब्दों का चयन किया है उससे पता चलता है की नीतीश और लालू का न केवल गठबंधन टूटा है बल्कि रिश्ते की आखरी डोर भी टूट चुकी है. 
 

तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू जी बीजेपी का विरोध करते हैं इसलिए मोदी सरकार के इशारे पर उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. उन्होंने बिहार की सरकार केंद्र के द्वारा ही चलाई जा रही है. साथ ही तेज प्रताप यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से सीधा संपर्क बढ़ाने को कहा है. मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘यह हर हर मोदी नहीं, बर्बर मोदी और गड़बड़ मोदी हैं.’ उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार के जैसा कोई दलबदलू नहीं देखा. नीतीश का कोई उसूल नहीं है. ये आखिरी पलटी है. अब कोई भी पार्टी उनके ऊपर विश्वास नहीं करेगी. 
 

 

Tags