दुबई वाले ऊंगलबाज KRK का कंगना पर व्यंग्य वार, मेरा भी करीना से अफेयर था !
दुबई वाले ऊंगलबाज KRK का कंगना पर व्यंग्य वार, मेरा भी करीना से अफेयर था !
अपने विवादित बयानों और बड़बोले अंजाद को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार कमाल खान ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की लड़ाई में कूद पड़े हैं.
नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों और बड़बोले अंजाद को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार कमाल खान ऋतिक रोशन और कंगना रनौत की लड़ाई में कूद पड़े हैं. इतना ही नहीं कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली पर व्यंग्य कसते हुए एक ट्वीट भी किया है.दरअसल, कमाल आर खान ने कंगना रनौत पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि अगर कंगना का रिलेशनशिप ऋतिक रोशन के साथ रहा है तो मैं भी करीना कपूर के साथ रिलेशन में रह चुका हूं.
दरअसल पिछले काफी दिनों से कंगना रनौत और ऋतिक रोशन का विवाद काफी सुर्खियों में रह चुका है. इस बीच कंगना और ऋतिक के इस विवाद में कूदते हुए केआरके ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली की जमकर क्लास लगाई है.
केआरके ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली का ऋतिक पर लगाए आरोपों का सोशल मीडिया पर कुछ इस अंदाज में मजाक उड़ाया है जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, केआरके ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट किया है.
इस तस्वीर में कमार आर खान सैफ अली खाऩ की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए केआरके ने इसके कैप्शन में लिखा है. करीना कपूर के साथ 4 साल तक मैं रिलेशनशिप में था और मेरे पास यह साबित करने के लिए बस यही तस्वीर है. इसके साथ ही उन्होंने #KanganaRanaut #RangoliChudail भी लिया है. बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्विटर पर कई पोस्ट कर ऋतिक रोशन पर निशाना साधा था. इसके साथ ही रंगोली ने कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के रिलेशन को साबित करने के लिए एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.
बता दें कि खुद को बॉलीवुड का क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले केआरके अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं जो विवाद बनकर सुर्खियों में आ जाती है.