Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo मेरी मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था- मल्लिका दुआ

#MeToo मेरी मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था- मल्लिका दुआ

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के जरिए देश-दुनिया की महिलाओं ने अपनी आप-बीती सुनाई. सोशल मीडिया के द्वारा कई सेलेब्स, फेमस हस्तियों ने एलिसा के इस अभियान में अपने साथ हुई यौन शोषण की हैवानियत का खुलासा किया.

Mallika Dua
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 04:12:15 IST
मुंबई. हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के जरिए देश-दुनिया की महिलाओं ने अपनी आप-बीती सुनाई. सोशल मीडिया के द्वारा कई सेलेब्स, फेमस हस्तियों ने एलिसा के इस अभियान में अपने साथ हुई यौन शोषण की हैवानियत का खुलासा किया. इस क्रम में कॉमेडियन यूट्यूबर मल्लिका दुआ ने अपने दर्द को बयां किया. मल्लिका ने भी एलिसा के #MeToo अभियान से जुड़ कर अपनी आपबीती साझा की. 
 
मल्लिका दुआ ने 7 साल की उम्र में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में लिखा. #MeToo अपनी खुद की कार में. हमारी कार को मेरी मां कार चला रही थीं. उसी समय वो हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था. मैं उस समय महज 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की. उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्‍टर की पीठ पर था. मेरे पिता ने उस रात उसका जबड़ा तोड़ दिया. क्‍योंकि उसी रात उन्‍होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.
 

बता दें हॉलीवुड की एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताते हुए  #MeToo अभियान शुरू किया था. इस एलिसा के साथ हार्वे वीनस्टीन ने यौन उत्पीड़न किया था. एलिसा के इस ट्वीट पर अभी तक 27,000 से ज्‍यादा ट्वीट आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुई घटनाओं का खुलासा किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मल्लिका दुआ उबर कैब में अपने साथ हुई बदतमीजी के बारे में भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. तब उन्होंने खुद के साथ बदतमीजी शेयर करते वक्त लिखा था कि मैंने सिर्फ गाड़ी का एसी बढ़ाने को कहा था. लेकिन तब उबर कैब का ड्राइवर गुस्सा हो गया और मल्लिका को बीच रास्ते में ही उतार दिया था.
 
ये भी पढ़ें-
 
 
वीडियो-
 
 

Tags