Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ को दीपिका पादुकोण ने किया लॉन्च

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ को दीपिका पादुकोण ने किया लॉन्च

बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल से मशहूर हेमा मालिनी बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' 16 अक्टूबर को लॉन्च हो गई. किताब को दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया. बायोग्राफ़ी 'Beyond the Dream Girl' को राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. खास बात ये है कि सोमवार को हेमा मालिनी का 69वां जन्मदिन है और इसी के मौके पर उनकी बायोग्राफी रिलीज की गई है.

Hema Malini, Hema Malini biography, Hema Malini photos, Hema Malini biography launch, Hema Malini Deepika padukone, Hema Malini biography Beyond the Dream Girl,
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 17:02:14 IST
मुंबई. बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल से मशहूर हेमा मालिनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ 16 अक्टूबर को लॉन्च हो गई. किताब को दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया. बायोग्राफ़ी ‘Beyond the Dream Girl’ को राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. खास बात ये है कि सोमवार को हेमा मालिनी का 69वां जन्मदिन है और इसी के मौके पर उनकी बायोग्राफी रिलीज की गई है. 
 
मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बुक की लॉन्चिंग के लिए एक भव्य कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में खुद हेमा मालिनी भी मौजूद रहीं. इतना ही नहीं, उनकी बेटी इशा देओल सहित फिल्म जगत के कई सितारे इस लॉन्चिंग कार्यक्रम के गवाह बने. 
 
लॉन्चिंग के मौके पर पत्रकारों ने जब सवाल किया कि पहले एक आर्टिस्ट और फिर राजनीति में कैसे? तो इस पर उन्होंने कहा कि कैसे संघर्ष किया है और कर रही हूं उन तमाम बातों का ज़िक्र इस बुक में है. आर्टिस्ट को तो काफी इज़्ज़त मिल जाती है लेकिन जब सांसद बनी तो कैसे कैसे मुश्किलों का सामना किया इन सभी बातों का जिक्र है इस किताब में. 
 
Inkhabar
 
हेमा ने कहा कि मैं जब 13-14 साल की थी तब मुझे रेजेक्ट कर दिया गया था. बाद में लोग मेरा मजाक उड़ाने लगे थे. मैं उन दिनो काफी डिप्रेशन में थी. उसके बाद मेरी मां ने कहा कि तुम्हें साबित करना होगा. उसके बाद मैंने अपने आप को धीरे धीरे प्रूफ़ किया है. ये सभी बातें इस किताब में हैं. 
 
हेमा मालिनी ने कहा कि सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेन्द्र जी से मेरे अच्छे सम्बंध हैं. जब भी ज़रूरत होती है वो मेरे साथ होते हैं. जब मेरा ऐक्सिडेंट हुआ था उस वक़्त सबसे पहले वही मुझे देखने पहुंचे थे.
 
लॉन्चिंग के मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि हेमा ने काफ़ी कुछ देखा है जिसके कारण वो यहाँ हैं. हेमा ने अपने जीवन में बहुत हार्ड वर्क किया है. उन्होंने इस इंडस्ट्री में नकारात्मक सोच को निकालकर अपने आपको प्रूफ़ किया है. उनसे काफ़ी कुछ सीखने की ज़रूरत है. हेमा काफी अनुशासन का पालन करती हैं. 
ये भी पढ़ें-
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags