Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: हिमाचल में भी BJP सरकार, कांग्रेस को सिर्फ 21-25 सीट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: हिमाचल में भी BJP सरकार, कांग्रेस को सिर्फ 21-25 सीट

हिमाचल प्रदेश में आने वाली 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. गुजरात और हिमाचल चुनाव से ठीक पहले इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर एक सर्वे किया, जिसके अनुसार इस बार कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य जाने वाला है. सर्वे के अनुसार, 68 सीटों पर होने जा रहे इस चुनाव में कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी को 43-47 सीटें मिल सकती हैं.

Himachal pradesh assembly elections 2017, Himachal assembly elections 2017, Himachal elections 2017, opinion poll, bjp, congress, pm modi, virbhadra singh, jp nadda
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 17:50:54 IST
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आने वाली 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. गुजरात और हिमाचल चुनाव से ठीक पहले इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर एक सर्वे किया, जिसके अनुसार इस बार कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य जाने वाला है. सर्वे के अनुसार, 68 सीटों पर होने जा रहे इस चुनाव में कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी को 43-47 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 21-25 सीटों पर सिमट जाएगी, जबकि अन्य 0-2 सीटें मिल सकती हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि हिमाचल की जनता ने सीएम पद के लिए कांग्रेस के वीरभद्र सिंह को ही अपनी पहली पसंद बताया है. दूसरे नंबर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हैं. दूसरी ओर गुजरात में किए गए सर्वे के अनुसार, गुजरात में भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहां बीजेपी को 182 में से 115-125 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. गुजरात की जनता सीएम के रूप में एक बार फिर विजय रूपानी को देखना चाहती है. वहीं सीएम पद की पसंद के क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चौथे नंबर पर हैं.
 
हिमाचल में 9 नवंबर को वोटिंग और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बहुत हद तक उम्मीद है कि 18 दिसंबर को ही गुजरात विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित किए जाएंगे. माना जा रहा है कि बुधवार को चुनाव आयोग गुजरात विधानसभा की चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच मंगलवार को आए ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत दिए. 68 सीटों पर किए गए सर्वे में सैंपल साइज 6936 रखा गया. सर्वे के अनुसारः
 
किसे कितनी सीटें?
 
बीजेपी: 43-47 सीटें
 
कांग्रेस: 21-25 सीटें
 
अन्य: 0-2 सीटें
 
किसे कितना वोट (प्रतिशत में)?
 
बीजेपी- 49 प्रतिशत
 
कांग्रेस- 38 प्रतिशत
 
अन्य- 13 प्रतिशत
 
मुख्यमंत्री किसे बनाना चाहते हैं?
 
वीरभद्र सिंह (कांग्रेस)- 31 प्रतिशत
 
जेपी नड्डा (बीजेपी)- 24 प्रतिशत
 
प्रेम कुमार धूमल (बीजेपी)- 16 प्रतिशत
 
अनुराग ठाकुर (बीजेपी)- 9 प्रतिशत
 
शांता कुमार (बीजेपी)- 9 प्रतिशत
 
GST लागू होने से क्या आप संतुष्ट हैं?
 
हां- 55 प्रतिशत
 
नहीं- 32 प्रतिशत
 
नहीं पता/नहीं कह सकते- 13 प्रतिशत
 
क्या नोटबंदी से फायदा हुआ है?
 
हां- 59 प्रतिशत
 
नहीं- 27 प्रतिशत
 
नहीं पता/नहीं कह सकते- 14 प्रतिशत
 
क्या आप पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी के काम से संतुष्ट हैं?
 
बहुत अच्छा- 22 प्रतिशत
 
अच्छा- 48 प्रतिशत
 
खराब- 18 प्रतिशत
 
बहुत खराब- 12 प्रतिशत
 
हिमाचल के सबसे बड़े चुनावी मुद्दे?
 
विकास- 82 प्रतिशत
 
रोजगार- 7 प्रतिशत
 
सड़क- 4 प्रतिशत
 
CM उम्मीदवार- 3 प्रतिशत
 
हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति?
 
अच्छी- 57 प्रतिशत
 
खराब- 40 प्रतिशत
 
नहीं पता/ कह नहीं सकते- 3 प्रतिशत
 

Tags