Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगले साल अप्रैल में ‘अक्टूबर’ लेकर आएंगे वरुण धवन, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

अगले साल अप्रैल में ‘अक्टूबर’ लेकर आएंगे वरुण धवन, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शूजित सरकार की अगली फिल्म ‘अक्टूबर’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए वरुण ने ट्वीट किया, 'अक्टूबर खत्म होने को है, अब वो अगले साल अप्रैल में आएगा.'

varun dhawan, varun dhawan latest film, October, shoojit sircar, social media, banita sandhu, release date of October, October release date
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 11:21:29 IST
मुंबईः एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शूजित सरकार की अगली फिल्म ‘अक्टूबर’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ 13 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए वरुण ने ट्वीट किया, ‘अक्टूबर खत्म होने को है, अब वो अगले साल अप्रैल में आएगा.’ इस फिल्म में वरुण के अपोजिट एक नया चेहरा नजर आएगा. शूजित सरकार निर्देशित इस फिल्म से एड गर्ल बनिता संधू बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. 18 साल की बनिता मूल रूप से पंजाबी हैं और लंदन में रहती हैं. वह 11 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं. पिछले साल बनिता एक च्युइंग गम के एड में नजर आईं थीं. इस एड को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे थे. उन्हें बनिता का काम काफी पसंद आया. शूजित को लगा कि उनकी फिल्म के लिए वह जिस एक्ट्रेस की तलाश में हैं उसके लिए बनिता बिल्कुल परफेक्ट हैं. जिसके बाद उन्होंने बनिता को इस फिल्म के लिए साइन किया.
 
अपनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ के बाद एक बार फिर वरुण धवन धमाल मचाने वाले हैं. ‘अक्टूबर’ की रिलीज डेट सामने आने के बाद शूजित सरकार ने बताया था कि वह लंबे समय से इस तरह की फिल्म (लव स्टोरी) बनाना चाह रहे थे. फिल्म का कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. शूजित ने बताया ‘मैंने और जूही ने हमेशा से समाज में मौजूद रियल लाइफ कहानियों से अपनी फिल्में बनाने की कोशिश की हैं, ‘अक्टूबर’ भी एक ऐसी ही फिल्म है.’ बताते चलें कि शूजित और जूही एक साथ इससे पहले ‘पीकू’ और ‘विकी डोनर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.
गौरतलब है कि ‘अक्टूबर’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही बनिता को कुछ समय पहले वरुण ने ही सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें इंट्रोड्यूस किया था. हाल में वरुण की फिल्म ‘जुड़वा 2’ आई थी. वरुण इस फिल्म में डबल रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 59.25 करोड़ रुपए की कमाई कर इस साल कई सुपर स्टार्स की फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ दिया था. ‘जुड़वा 2’ से पहले 1997 में आई जुड़वा फिल्म में सलमान खान भी डबल रोल में थे. इस फिल्म को वरुण के डैडी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.
 
 

Tags