Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती का 3D ट्रेलर रिलीज, दीपिका पादुकोण ने किया दर्शकों से वादा- आपको हमेशा याद रहेगी ये फिल्म

पद्मावती का 3D ट्रेलर रिलीज, दीपिका पादुकोण ने किया दर्शकों से वादा- आपको हमेशा याद रहेगी ये फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन मंगलवार को फिल्म का 3D ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और पद्मावती की पद्मावती दीपिका पादुकोण काले रंग के बेहद खुबसूरत सूट सलवार में नजर आईं.

Padmawati 3D Trailer Release, Padmawati 3D Trailer, Dipika Padukon Padmawati, Dipika Padukon Padmawati look, Ranveer Singh  Alaudin Khilji, Shahid Kapoor Maharawal Ratan Singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 13:53:50 IST
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन मंगलवार को फिल्म का 3D ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और पद्मावती की पद्मावती दीपिका पादुकोण काले रंग के बेहद खुबसूरत सूट सलवार में नजर आईं. इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि ‘संजय लीला भंसाली के साथ ये उनकी पहली फिल्म है, हालांकि बाजीराव मस्तानी भी मैने उनके साथ आधी की है तो मुझे पता था कि मुझे काफी रिहर्सल करनी होगी. सैट पर बिलकुल वैसा ही करना है जैसा वो मुझसे उम्मीद कर रहे हैं.’
 
उन्होंने कहा कि ‘ आपको संजय लीला भंसाली पर भरोसा करना है और जैसा वो करना चाहते हैं वैसा करना है. पद्मावती के गाने घूमर का जिक्र करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा कि मुझे गाने का टेस्ट समझना पड़ा कि आखिर इस गाने में लाना क्या है. बतौर दीपिका संजय लीला भंसाली ने कहा कि जबतक सैट पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता तबतक आप रिहर्सल करें ताकि जब सैट बनकर तैयार हो जाए तो आप पूरी तरह शूटिंग के लिए तैयार हों. वैसा ही हुआ भी जबतक सैट तैयार हुआ हमने खूब प्रैक्टिस की और फिर गाना शूट हुआ. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाने वाले रणबीर सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि कल रात उन्होंने खुद को पहली बार पद्मावती का 3डी ट्रेलर देखा और पहली बार खुद को भी 3डी में देखा. 
 
गौरतलब है कि 2डी में रिलीज हो चुका पद्मावती का ट्रेलर अबतक अबतक पांच करोड़ बार देखा जा चुका है. फिल्म की कास्ट यू ट्यूब पर मिल रहे इतने जबर्रदस्त रिस्पांस से काफी रोमांचित है. दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनके पास दर्शकों का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इसमें चित्तोड़ की रानी पद्मावती की कहानी है जो अपने पति राजा रतन सिंह के युद्ध हारने के बाद जौहर करती हैं. 

पढ़ें- शाहिद कपूर ने किया ट्वीट, फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को देख चुके हैं 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग

Tags