Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर ने किया ट्वीट, फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को देख चुके हैं 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग

शाहिद कपूर ने किया ट्वीट, फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को देख चुके हैं 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग

आज कल संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म खूब चर्चा में हैं. देश में ही नहीं विदेश में भी फिल्म पद्मावती सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल में ही फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Padmavati, Padmavati, Padmavati Trailer, 50 million views on Padmavati Trailer, Deepika Padukone Ranveer Kapoor, Deepika Padukone Padmavati,  Padmavati movie release date,
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 10:16:28 IST
मुंबई. आज कल संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म खूब चर्चा में हैं. देश में ही नहीं विदेश में भी फिल्म पद्मावती सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल में ही फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज किया गया था. शाहिद कपूर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस ट्रेलर को अब तक 50 मिलियन यानि 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. शाहिद ने ट्वीट के जरिए अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया. इसी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 
 
संजय लीला द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर में तीन डॉयलोग हैं जिसे दर्शको ने खूब सराहा है. जैसे पहला- चिंता को तलवार की नोंक पर रखे वो राजपूत, दूसरा- रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत और जिसका सर कटे और धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत, तीसरा- राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में… इन डायलॉग्स की डिलीवरी शानदार तरीके से की गई है. बता दें ये फिल्म पद्मावती की कहानी तीन मुख्य किरदारों पर केंद्रित है. इनमें पहला किरदार है रानी पद्मावती, दूसरा किरदार है अलाउद्दीन खिलजी और तीसरा किरदार है राजा रावत रत्न सिंह. माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती पर फिदा था और उन्हें पाने के लिए ही उसने चित्तौरगढ़ पर हमला किया था. 
गौरतलब है कि तमाम विवादों के बीच इस फिल्म की शूटिंग पूरी की गई है. फिल्म को करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. इस फिल्म की अधिकत्तर शूटिंग राजस्थान में की गई है. दरअसल राजपूत करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में राना पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है. बता दें फिल्म पद्मावती का पहला गाना 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इस गाने का नाम था घूमर. सॉन्ग घूमर को भी 20 मिलियंस से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

Tags