Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते होंगे घर से बेघर !

बिग बॉस 11 वीकेंड का वार: सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते होंगे घर से बेघर !

सलमान खान के होस्ट वाला शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही कंटेस्टेंटों के बीच में विवाद जारी है. इस बीच हर बिग बॉस वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट बाहर भी जा चुके हैं.

Sabyasachi Satpathy eliminated, Bigg Boss 11 Weekend Ka Vaar, Sabyasachi Satpathy, Sabyasachi Satpathy Bigg Boss, Bigg Boss 11 Sabyasachi Satpathy, Bigg Boss 11 latest news
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 08:37:17 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला शो बिग बॉस 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही कंटेस्टेंटों के बीच में विवाद जारी है. इस बीच हर बिग बॉस वीकेंड का वार पर कई कंटेस्टेंट बाहर भी जा चुके हैं. इस हफ्ते तो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों में शिल्पा शिंदे, हिना खान, सब्यसाची,  हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, बंदगी कालरा, ढिंचैक पूजा और बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा का नाम शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते बिग बॉस के घर से पड़ोसी कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी घर से बेघर हो सकते हैं.
 
जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते सब्यसाची सतपथी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि विकास गुप्ता भी इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं. विकास गुप्ता इस हफ्ते बिग बॉस के घर से दो बार भागने की कोशिश कर चुके हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस से भी कई बार शो छोड़ने के लिए बोल चुके हैं. 
 
इसके अलावा बिग बॉस द्वारा जारी किए गए प्रोमो में भी सलमान खान विकास गुप्ता को बार-बार घर से रूल तोड़ने और बिग बॉस के घर से भागने की कोशिश करने की कोशिश पर चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है कि विकास गुप्ता इस वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बेघर कर दिए जाएंगे.
 
वहीं दूसरी ओर सब्यसाची सतपथी शो में किसी भी तरह के विवादों से दूर होने के साथ-साथ, काफी कम एक्टिव भी नजर आए हैं. इसके अलावा सब्यसाची सतपथी शो में एक इंटरेस्टिंग पर्सनालिटी के तौर पर भी उभर पाने में सफल नहीं रहे हैं और यही वजह है कि सब्यसाची सतपथी इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो सकते हैं. हालांकि सब्यसाची सतपथी के घर से बेघर होने की अभी तक बिग बॉस या चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
 
 

Tags