Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के बर्थ डे पर गौरी खान ने पहनी ऐसी ड्रेस कि हो गईं सोशल मीडिया पर ट्रोल

शाहरुख खान के बर्थ डे पर गौरी खान ने पहनी ऐसी ड्रेस कि हो गईं सोशल मीडिया पर ट्रोल

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 2 नवबंर को अपना 52वां बर्थडे मनाया है. शाहरुख का बर्थडे अलीबाग फार्म हाउस में बॉलीवुड के छोटे-बड़े सितारों की मौजदूगी में काफी धूम-धाम से मना. इस बर्थडे में शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी एक अलग लुक में नजर आईं.

Gauri Khan Gets Trolled, Shah Rukh Khan wife Gauri Khan Trolled, Gauri Khan Trolled Mercilessly, Gauri Khan Gets Trolled on SRK birthday, Shah Rukh Khan celebrated his 52nd birthday, Shah Rukh Khan birthday party, Gauri Khan dress, Gauri Khan Gets Trolled for Transparent Dress, SRK Birthday Bash
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 11:19:10 IST
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 2 नवबंर को अपना 52वां बर्थडे मनाया है. शाहरुख का बर्थडे अलीबाग फार्म हाउस में बॉलीवुड के छोटे-बड़े सितारों की मौजदूगी में काफी धूम-धाम से मना. इस बर्थडे में शाहरुख की पत्नी गौरी खान भी एक अलग लुक में नजर आईं. मगर उनका वही नया लुक सोशल मीडिया पर उनके लिए जी का जंजाल बन गया. दरअसल, गौरी खान को बर्थडे में ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनने को लेकर सोशल मीडिया के चालबाज उन्हें ट्रोल करने लगे. 
 
शाहरुख की बर्थडे पार्टी में उनका परिवार गौरी, अबराम और सुहाना तो थे ही, मगर इसके साथ ही बादशाह के करीबी दोस्त मसलन करण जौहर, फराह खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, मलाईका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा जैसे दिग्गज सितारों का जमावड़ा दिखा. मगर इस पार्टी में सबकी नजरें गौरी खान पर टिक गईं. कारण की इस दिन गौरी खान ने सफेद रंग की एक ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी. उनका कॉस्ट्यूम काफी आकर्षक था, मगर उनके इस ट्रांसपैरेंट ड्रेस में उनका ब्रा आसानी से दिख रहा था. जैसे ही बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों की नजर उस ड्रेस पर गई और लोगों ने इस ड्रेस की वजह से गौरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 
 
दरअसल, उन्होंने जो सफेद रंग की ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी, वो उनकी उम्र से मेल नहीं खा रहा था. सोशल मीडिया पर उनकी उम्र और इस ड्रेस के मैच न होने की वजह से ही उन्हें ट्रोल किया गया. ट्विटर पर कुछ लोगों ने लिखा कि गौरी को अपनी उम्र का ख्याल रखते हुए ऐसे ड्रेस नहीं पहननी चाहिए. क्योंकि वो एक अल्ट्रा लीजेंड की पत्नी हैं और उन्हें ऐसे ड्रेस पहन कर अपनी बेटी सुहाना को इस तरह के कपड़ों के लिए उकसाना नहीं चाहिए. 
 
Inkhabar
 
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ गौरी खान को उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया हो. कपड़ों और पहनावे को लेकर इससे पहले भी एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, तापसी पन्नू, सोहा अली खा, अमीषा पटेल को भी लोगों ने ट्रोल किया है. इतना ही नहीं, उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार भद्दे कमेंट्स भी किये गये.
 
Inkhabar

बिग बॉस 11: अर्शी खान ने उतार दी आकाश ददलानी की पैंट और कैमरे के सामने ही करने लगी ये ‘गंदी हरकत’

‘ये है मोहब्बतें’ स्टार दिव्‍यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया और रील लाइफ पति करण पटेल संग डांस वीडियो वायरल

Tags