Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब इंदिरा ने फिरोज से कहा- हर कोई तुम्हारी तरह लकी नहीं और फिरोज ने पीएम आवास छोड़ दिया

जब इंदिरा ने फिरोज से कहा- हर कोई तुम्हारी तरह लकी नहीं और फिरोज ने पीएम आवास छोड़ दिया

तीन मूर्ति भवन, भारत के प्रधानमंत्री का पहला आवास. इंदिरा गांधी 1946 में आईं तो 6 साल बाद रायबरेली से पीएम चुनकर फिरोज भी वहां आ गए.

indira gandhi death anniversary, indira gandhi murder, 3 indications of indira gandhi death, Beant Singh, Satwant Singh, former prime minister indira gandhi, indira gandhi assassination, indira gandhi birth centenary, Indira Gandhi Birthday, Subhas Chandra bose, Mahatma gandhi, indira gandhi famous speech, Frank Oberdorf, Firoze gandhi, kamla nehru, rahul gandhi, priyanka gandhi, Sonia Gandhi, Indira Gandh assassination on 31 October, Jawaharlal Nehru, Feroze Gandhi, Rajiv Gandhi, Jawaharlal Nehru, Feroze G
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 13:28:46 IST
नई दिल्ली. तीन मूर्ति भवन, भारत के प्रधानमंत्री का पहला आवास. इंदिरा गांधी 1946 में आईं तो 6 साल बाद रायबरेली से पीएम चुनकर फिरोज भी वहां आ गए. दोनों बच्चों राजीव और संजय के लिए नेहरू ने अपने बंगले में टाइगर के बच्चे, पांडा के बच्चे ही नहीं एक मगरमच्छ भी पाल रखा था. संजय के फेवरेट मगरमच्छ को इंदिरा ने तभी चिड़ियाघर में छुडवाया जब एक बार वो मगरमच्छ इंदिरा के हाथ को ही खा गया था, बड़ी मुश्किल से बची थीं इंदिरा की उंगलियां.
 
एमपी बनने के बाद जब फिरोज दिल्ली आए तो इंदिरा और अपने बच्चों के पास नेहरू के पीएम आवास यानी तीन मूर्ति भवन में ही शिफ्ट हो गए. लेकिन यहां इतनी ज्यादा सरगर्मियां रहती थीं कि फीरोज थोड़ा अजनबी महसूस करने लगे। एक बाद इंदिरा और फीरोज की कॉमन फ्रेंड शांता गांधी लंदन से घूमने आईं तो फीरोज ने डिनर पर पूछा कि ये घर कैसा लगा तो शांता का जवाब था, तुम लोग यहां कैसे रह लेते हो? ये तो म्यूजियम है, घर नहीं है. इंदिरा को सवाल और जवाब दोनों पर ही काफी गुस्सा आया. इंदिरा ने फीरोज को गुस्से में कहा कि एव्रीवन इज नॉट एक लकी एज यू आर, यू हैव टू टेक थिंग्स एज दे आर. फीरोज इंदिरा का गुस्सा देखकर सन्न थे और इंदिरा बंगले को लेकर फीरोज की टोन से परेशान। ये शांता गांधी ही थी जो इंदिरा से फ्रेंक और फीरोज की मुलाकातों की साक्षी थीं, दोस्ती की भी.
 
शांता के सामने ही फिरोज और इंदिरा के रिश्ते परवान चढ़े थे. वैसे भी उस घर में इंदिरा को फर्स्ट लेडी का खिताब मिला हुआ था, प्रोटोकोल में फीरोज काफी नीचे थे. एक दिन एक कार्य़क्रम में इंदिरा तो नेहरू के साथ अंदर चली गईं, लेकिन फिरोज बिना पूछताछ के जाने नहीं दिया गया, रोक दिया गया, तो फीरोज जोर से चिल्लाए –मैं अपनी पत्नी को नहीं लेकर आया हूं… तो आस पास खड़े लोग हंसने लगे. एक बार जब एक कार्यक्रम में फिरोज को एंट्री नहीं मिली तो उन्होंने अगले दिन संसद में हंगामा कर दिया, नेहरूजी को सॉरी बोलना पड़ा. जब ऐसे कई वाकए हुए तो फिरोज ने गुस्से में नेहरू का घर छोड़ दिया और सांसदों के लिए आविंटत आवास में रहने लगे और वहां रोज दरबार लगाने लगे. हां बच्चों से मिलने के लिए लंच या ब्रेकफास्ट के लिए रोज पीएम आवास जरूर आते थे. उसके बाद वो वक्त आया जब एक तरफ इंदिरा का नाम किसी ना किसी से जुड़ने की खबर आने लगीं, तो दूसरी तरफ फीरोज के रिश्तों को लेकर भी बाजार गर्म हो गया और इन अफवाहों को हवा मिली दोनों के अलग अलग घरों में रहने से. किस किस से जुड़ा फीरोज का नाम जानने कि लिए देखिए ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ.
 
वीडियो-

ये भी पढ़ें-

 

Tags