Inkhabar

मुंबई एयरपोर्ट पर 11 iPhone X के साथ एक गिरफ्तार

छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक यात्री को हिरासत में लिया. उसके पास से नए लॉन्च हुए 11 आईफोन एक्स जब्त किए है.

Air Intelligence Unit, Mumbai Customs, Chhatrapati Shivaji International Airport, iPhone X, Hongkong
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 04:09:53 IST
मुंबई. महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक यात्री को हिरासत में लिया. उसके पास से नए लॉन्च हुए 11 आईफोन एक्स जब्त किए है. यात्री की पहचान भावेश रज्जीभाई वीरानी के रूप में हुई है. ये शनिवार को हांगकांग से भारत आ रहा था. बाजार में 11 मोबाइल फोन की कीमत 10,57,388 रुपए हैं.  सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि भावेश विरानी नामक व्यक्ति कल रात हॉन्गकॉन्ग से यहां लौटा था और उसके सामान की तालाशी के दौरान आईफोन-एक्स बरामद किए गए. अधिकारी के अनुसार, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह इतने सारे फोन क्यों लेकर जा रहा था और कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है.
 
iPhone X को वॉटर प्रूफ बॉडी के साथ पेश किया. इसमें फेस आईडी रिकग्निशन फीचर है. इसमें यूजर चेहरे को पासवर्ड बनाकर फोन को अनलॉक कर सकेंगे. 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले वाले इस फोन में 1125×2436 पिक्सल का रिज्यूलूशन है. आईफोन एक्स भारत में 3 तारीख को लॉन्च हुआ था और प्रत्येक फोन की कीमत 90 हजार से एक लाख रुपये के बीच है.
 
बताया जा रहा है कि फेस आईडी रिकग्निशन फीचर को 15 हजार इंजीनियर ने 6 साल की मेहनत से तैयार किया है. साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल रही है. इसे यूजर वायरलैस पॉड पर रखकर चार्ज कर पाएंगे.
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है…
 

Tags