Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • When is Chhath Puja 2019 Calendar: जानिए कब है छठ पूजा, नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और पारण तिथि

When is Chhath Puja 2019 Calendar: जानिए कब है छठ पूजा, नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और पारण तिथि

When is Chhath Puja 2019 Calendar: इस साल छठ का पावन पर्व 31 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा. छठ का यह महापर्व चार दिनों तक चलता है. इस पर्व को पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है.

When is Chhath Puja 2019 Calendar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2019 19:55:16 IST

नई दिल्ली. When is Chhath Puja 2019 Calendar: छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाता है. यह त्यौहार पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है. छठ पूजा नहाय-खाय के साथ चार दिवस लोक आस्था और सूर्य की उपासना का महापर्व है. इस साल छठ का पावन पर्व 31 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा.

पारिवारिक सुख-समृध्दि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है. छठ पूजा चार दिन का पर्व है. इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है. इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान वे पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं. इस पर्व को स्त्री और पुरुष समान रूप से मनाते हैं.

छठ पूजा तारीख: Chhath Puja Dates Calendar

31 अक्टूबर 2019- नहाय-खाय

1 नवंबर 2019- लोहंडा और खरना

2 नवंबर 2019- संध्या अर्घ्य

3 नवंबर 2019- सूर्योदय/ ऊषा अर्घ्य और पारण

इस महापर्व के दिन अगले दिन लोग दिनभर व्रत रखते हैं. इस व्रत को लोग बिना जल और खाने के रखते हैं और सूर्यास्त होने पर खरना करते हैं. इसमें भगवान भास्कर की पूजा की जाती है और प्रसाद में दूध और गुड़ से बनी खीर का चढ़ाकर उसे ग्रहण करते हैं. इसके बाद करीब 36 घंटे तक निराहर व्रत किया जाता है. इस महापर्व के तीसरे दिन छठव्रती शाम को नदी, तालाबों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. पर्व के अंतिम दिन यानी कि चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रतधारीयों का व्रत समाप्त हो जाता है. इसके बाद व्रत वाले लोग अन्न-जल ग्रहण करके पारण करते हैं.

How to Make Money: मां लक्ष्मी के चमत्कारी टोटके बना देंगे धनवान, माता की बरसेगी कृपी, होगी पैसों की बारिश

When is Dhanteras 2019: When is Dhanteras 2019: दिवाली से पहले इस साल कब है धनतेरस पूजा 2019, क्या है इतिहास, महत्व और शुभ मुहूर्त

Tags