Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को लग सकता है बड़ा झटका, शो में EX ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज की वाइल्ड कार्ड एंट्री !

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे को लग सकता है बड़ा झटका, शो में EX ब्वॉयफ्रेंड रोमित राज की वाइल्ड कार्ड एंट्री !

सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 सभी सीजन से ज्यादा हगांमेदार होता जा रहा है. इस बीच शो में एक शख्स कि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जो कि शिल्पा शिंदे के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Romit Raj wild card entry, Shilpa Shinde Ex boy friend Romit Raj, Shilpa Shinde Ex boy friend, Shilpa Shinde Ex boy friend in bigg boss 11, Romit Raj in bigg boss 11, Romit Raj wild card entry, Shilpa Shinde and Vikas Gupta, Shilpa Shinde Vikas Gupta
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2017 06:30:53 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 सभी सीजन से ज्यादा हगांमेदार होता जा रहा है. इस बीच शो में एक शख्स कि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है, जो कि शिल्पा शिंदे के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है. दरअसल बिग बॉस के घर में जिस शख्स कि एंट्री होने वाली है वो और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर रोमित राज हैं. जी हां बिग बॉस के घर में रोमित राज की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के शो बिग बॉस के घर में टीवी एक्टर रोमित राज की बहुत ही जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. रोमित राज और शिल्पा शिंदे की कैमिस्ट्री से आप पूरी तरह तो वाकिफ ही होंगे. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि दरअसल, एक वक्त था जब शिल्पा शिंदे खुद से 3 साल छोटे टीवी एक्टर रोमित राज को अपना दिल दे बैठी थीं. शिल्पा शिंदे और रोमित राज के बीच प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का भी फैसला कर लिया था.
 
इसके अलावा शिल्पा शिंदे और रोमित राज की शादी की तारीख 29 नवंबर 2009 तय हो चुकी था साख ही और वेन्यू तय हो चुका था. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही यानि उसी साल करवा चौथ के ठीक दो दिन पहले शिल्पा ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. शिल्पा शिंदे ने रोमित राज के साथ अपनी शादी तोड़ने की वजह 7 साल बाद 2016 में एक इंटरव्यू में उजागर की. शिल्पा शिंदे ने बताया कि करवा चौथ के दो दिन पहले उन्हें एहसास हुआ कि रोमित राज एक एडजस्टिंग हसबैंड साबित नहीं हो सकते. 
 
वहीं बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंदे पहले ही विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे एक-दूसरे से लड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि शिल्पा विकास को अच्छी तरह से हैंडल कर ले रही हैं लेकिन अगर बिग बॉस के घर में रोमित राज कि एंट्री होती है तो ये शिल्पा शिंदे के लिए एक जोरदार झटका हो सकता है.
 
वहीं मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड में बेनाफ्शा, प्रियांक शर्मा और हिना खान, आकाश ददलानी, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे से लड़ते हुए नजर आईं. इससे पहले पिछले हफ्ते शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई सुर्खियों में छाई रही. यहां तक कि खुद सलमान खान ने कह दिया कि शो में विकास और शिल्पा के अलावा कोई दिखाई ही नहीं दे रहा है. 
 
 

Tags