Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 4th Nov वीकेंड का वार: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई पर सलमान खान का मजेदार रिएक्शन

बिग बॉस 11, 4th Nov वीकेंड का वार: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई पर सलमान खान का मजेदार रिएक्शन

सलमान खान की मेजबानी वाला रियलिटी शो बिग बॉस 11 दिन पर दिन और भी विवादित होता जा रहा है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी की घरवालों से मुलाकात की. वीकेंड का वार एपिसोड में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई पर सलमान खान का एक अलग ही रिएक्शन देखने को मिला.

Bigg Boss 11 Weekend Ka Vaar, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Bigg Boss, bigg boss 11, salman khan, viaksh gupta, shilpa shinde, vikas gupta shilpa shinde, shilpa vikas fight, salman shilpa vikas, salman weekend ka vaar, viaks shilpa love, hindi news, entertainment
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 06:13:14 IST
नई दिल्ली: सलमान खान की मेजबानी वाला रियलिटी शो बिग बॉस 11 दिन पर दिन और भी विवादित होता जा रहा है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी की घरवालों से मुलाकात की. वीकेंड का वार एपिसोड में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की लड़ाई पर सलमान खान का एक अलग ही रिएक्शन देखने को मिला. इसके अलावा सलमान खान ने वीकेंड का वार में कैप्टेंसी से लेकर इस हफ्ते के लग्जरी टास्क के मुद्दे पर भी चर्चा की. लेकिन इन सब में से सबसे खास था सलमान खान का विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की नोंक-झोंक पर रिएक्शन.
 
सलमान खान ने वीकेंड का वार में सबसे पहले सभी घरवालों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने विकास गुप्ता को कटघरे में बुलाया. इसके बाद सलमान खान एक-एक करके विकास गुप्ता से सवाल करने लगे. शुरुआत में विकास गुप्ता की आंखों से आंसू भी छलक गए थे, लेकिन सलमान ने उन्हें रिलीफ करने के लिए कहा. सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को भी पर्सनल अटैक करने से मना किया. सलमान खान ने इस दौरान विकास गुप्ता के धैर्य़ और सहनशीतला की भी तारीफ की. खास बात यह है कि सलमान खान ने न तो शिल्पा शिंदे की और न ही विकास गुप्ता की क्लास लगाई. सलमान ने यहां तक कहा कि घर में सिर्फ शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ही नजर आ रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
 
वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क पर भी बात की. शनिवार वीकेंड का वार एपिसोड के अंत में सलमान की एक लाईन ने घरवालों को और भी डरा दिया है और वो है इस हफ्ते घर से 1 नॉमिनेशन भी हो सकता है, 2 भी या 3 लोग भी घर से बेघर हो सकते हैं. इसके अलावा सलमान खान ने विकास गुप्ता को दोबारा घर से न भागने की हिदायत भी दी है.
 
 
 

Tags