Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: पुनीश शर्मा ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान किया पैंट में पेशाब, देखते रह गए घरवाले

Bigg Boss 11: पुनीश शर्मा ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान किया पैंट में पेशाब, देखते रह गए घरवाले

सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पुनीश शर्मा अब बिग बॉस घर में नए कैप्टन बन गए हैं. लेकिन कैप्टन बनने के लिए उन्होंने सारी हदें पार कर दी. जी हां बिग बॉस के कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने अपनी पैंट में ही पेशाब कर दिया.

Bigg Boss 11, Puneesh sharma, Puneesh sharma new captain, Puneesh sharma pees in his pants, Vikas Gupta and Shilpa Shinde Were in Sexual Relationship, Vikas Gupta, Shilpa Shinde,
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 10:33:41 IST
मुंबई:सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पुनीश शर्मा अब बिग बॉस घर में नए कैप्टन बन गए हैं. लेकिन कैप्टन बनने के लिए उन्होंने सारी हदें पार कर दी. जी हां बिग बॉस के कैप्टेंसी टास्क के दौरान उन्होंने अपनी पैंट में ही पेशाब कर दिया. दरअसल, बिग बॉस 11 में 3 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को आपसी सहमति से 2 ऐसे कंटेस्टेंट चुनने के लिए कहते हैं कि जो कैप्टेंसी पद के दावेदार होंगे.
इसके बाद सभी घरवाले हितेन तेजवानी और पुनीश शर्मा को कैप्टेंसी दावेदार के रूप में चुनते हैं. वहीं वहीं लग्जरी बजट के दौरान सभी घरवालों में बिनाप्शा सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल कर पहले ही कैप्टेंसी पद की दावेदार बन चुकी हैं. ये तीनों कैप्टेंसी टास्क में भाग लेते हैं. 
 
अब कैप्टेंसी टॉस्क के दौरान कैप्टेंसी के दावेदाऱ तीनों कंटेस्टेंट घर के गार्डन एरिया में रखे साईकिल को लगातार चलाएंगे. इस दौरान बाकी घरवाले सिंगनल होने पर उन्हें बार-बार पानी पिलाएंगे. जो कंटेस्टेंट ज्यादा देर तक इस टास्क में टिक पाएगा वो ही इसका कैप्टन होगा. खास बात यह है कि इस दौरान किसी भी कंटेस्टेंट को वाशरुम भी नहीं जाना है.;
यानि टास्क के दौरान हितेन, पुनीश और बेनफाश को अपने पेशाब के प्रेशर को कंट्रोल करके रखना था. इस टास्क में बेनाफ्शा और हितेन ज्यादा देर तक प्रेशर कंट्रोल नहीं कर पाए और टास्क बीच में ही छोड़कर चले गए. वहीं पुनीश शर्मा टास्क में ज्यादातर टिके रहे और घर के नए कैप्टन बन गए. हालांकि टास्क के दौरान पुनीश अपना प्रेशर पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे और पेंट में ही पेशाब कर दिया. लेकिन कुछ भी हो वो बिग बॉस का कैप्टेंसी टास्क जीतने में कामयाब रहे और दूसरी बार बिग बॉस के घर में कैप्टन बन गए हैं. अब देखना यह है कि पुनीश के कैप्टन बन जाने के बाद घर में क्या-क्या होता है और क्या सभी घरवाले पुनीश को कैप्टन स्वीकार करते हुए उनकी बाते मानते हैं या नहीं
 

Tags