Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Panasonic GX600 Series 4K HDR LED Smart TV Launched: पैनासोनिक इंडिया ने अपनी 4K अल्ट्रा एचडी टीवी सीरीज में 14 नए धांसू मॉडल किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Panasonic GX600 Series 4K HDR LED Smart TV Launched: पैनासोनिक इंडिया ने अपनी 4K अल्ट्रा एचडी टीवी सीरीज में 14 नए धांसू मॉडल किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Panasonic GX600 Series 4K HDR LED Smart TV Launched: पैनासोनिक इंडिया ने भारत में जीएक्स 600 सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. 19 जुलाई शुक्रवार को पैनासोनिक इंडिया ने अपनी 4K अल्ट्रा एचडी सीरीज में 14 मॉडल लॉन्च किए, जिनमें 75 इंच (189 सेंटीमीटर) स्क्रीन साइज का 4K अल्ट्रा एचडी टीवी भी शामिल है. पैनासोनिक जीएक्स सीरीज की टीवी की कीमत 50,400 रुपये से 2,76,900 रुपये के बीच है. जानें पैनासोनिक जीएक्स सीरीज टीवी के फीचर्स, कीमत समेत पूरी जानकारी.

Panasonic-GX600-Series-4K-HDR-LED-Smart-TV-Launched know price features
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2019 16:00:12 IST

नई दिल्ली. Panasonic GX600 Series 4K HDR LED Smart TV Launched: टेक्नॉलजी कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने भारत में जीएक्स 600 सीरीज के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. 19 जुलाई शुक्रवार को पैनासोनिक इंडिया ने अपनी 4K अल्ट्रा एचडी सीरीज में 14 मॉडल लॉन्च किए, जिनमें 75 इंच (189 सेंटीमीटर) स्क्रीन साइज का 4K अल्ट्रा एचडी टीवी भी शामिल है. यह उन ग्राहकों के लिए है, जो बड़ी स्क्रीन पसंद करते हैं. पैनासोनिक जीएक्स सीरीज के टीवी की कीमत 50,400 रुपये से 2,76,900 रुपये के बीच है. पैनासोनिक इंडिया के लॉन्च किए इस टीवी सीरीज की खास बात ये है कि इन 14 टीवी में IPS panel, 4K dimming, Dolby Atmos sound, Google Assistant, Alexa support समेत कई अहम फीचर्स हैं.

पैनासोनिक ने विजुअल, स्मार्ट और साउंड की सीमा से बढ़कर दर्शकों का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए इस नई सीरीज में शानदार कलर रियलिजम, कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस और प्रभावशाली सिनेमेटिक साउंड के साथ ही हॉलीवुड सिनेमा जैसी पिक्चर क्वॉलिटी का दावा किया गया है. पैनासोनिक जीएक्स 600 सीरीज की यह नई टीवी रेंज गूगल असिस्टेंट और वीडियो कंटेंट प्लैटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स और यूट्यूब को सपोर्ट करती है.

https://www.youtube.com/watch?v=3yTVig4ea88

पैनासोनिक की नई 4K UHD सीरीज माई होम 3.0 में चलती है, जिसे दर्शकों को आसानी से बड़ी स्क्रीन पर उनके पसंदीदा कंटेंट की वन-स्टॉप एक्सेस देने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर लाइव टीवी, फेवरेट ऐप्स, वेब बुकमार्क्स और अक्सर यूज होने वाली डिवाइसेस के साथ अपनी खुद की होम स्क्रीन डिजाइन कर सकते हैं. एंप्लीफाईड पिक्चर क्वॉलिटी के अलावा इस 4के अल्ट्रा एचडी टीवी में अपवार्ड फायरिंग स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस स्टूडियो का फील देता है.

Tecno Phantom 9 Sale Flipkart: भारत में फ्लिपकार्ट पर बुधवार से शुरू होगी टेक्नो फैंटम 9 मोबाइल फोन की बिक्री, जानिए कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

Hyundai Kona EV SUV Car Launched: एक बार चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर चलने वाली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक लॉन्च, जानें इस धांसू एसयूवी कार की कीमत, फीचर, स्पीड, और लॉन्ग रेंज बैटरी कैपेसिटी समेत अहम खासियत

Tags