Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Unnao Rape Accused Kuldeep Senger Expelled From BJP: उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, उन्नाव के कलंक पर अब चलेगा कानून का जोरदार डंडा

Unnao Rape Accused Kuldeep Senger Expelled From BJP: उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, उन्नाव के कलंक पर अब चलेगा कानून का जोरदार डंडा

Unnao Rape Accused Kuldeep Senger Expelled From BJP: भाजपा ने उन्नाव रेपकांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्ट से बाहर निकाल दिया है. साथ ही उन्नाव कांड के सभी केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2019 12:45:03 IST

उन्नाव. Unnao Rape Accused Kuldeep Senger Expelled From BJP: उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया गया है. गौरतलब है कि पार्टी पर आरोपी विधायक के ऊपर कड़ी कार्रवाई को लेकर विपक्ष की ओर से काफी हंगामा किया जा रहा था. हालांकि पार्टी ने आरोपी विधायक को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया था, जिसके बाद आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को पार्टी हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया, जिसके बाद विधायक के ऊपर पार्टी की ओर से यह कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इन तीन सिपाहियों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं.  बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव रेप केस पर सुनवाई की जा रही है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने उन्नाव गैंगरेप मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि उन्नाव रेप कांड से जुड़े सभी मामले दिल्ली ट्रांसफर किए जाए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली रोड एक्सीडेंट में घायल रेप पीड़िता का भी हाल जाना. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि  पीड़िता का इलाज दिल्ली के एम्स में किया जाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन के भीत रायबरेली सड़क हादसे की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. इस सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी.

Unnao Rape Case Supreme Court Hearing: उन्नाव रेप कांड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सीबीआई अफसरों को तलब किया और मांगी स्टेटस रिपोर्ट, दिल्ली ट्रांसफर किया जा सकता है रेप पीड़िता का केस

Unnao Rape Survivor Accident Case: सीजेआई रंजन गोगोई ने रजिस्ट्री से पूछा उन्नाव रेप पीड़िता की चिट्ठी उन्हें मिलने में इतनी देरी क्यों हुई, सीबीआई ने शुरू की एक्सीडेंट मामले की जांच

 

Tags