Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • UIDAI Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर की जगह बने सवाल चिन्ह को कैसे करवाएं ठीक

UIDAI Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर की जगह बने सवाल चिन्ह को कैसे करवाएं ठीक

UIDAI Aadhaar Card Updates, Aadhaar Card Mein Sign Thik Kaise Karvayen: ई आधार कार्ड में किसी धारक के डिजिटल सिग्नेचर की जगह यदि सवाल चिन्ह यानि कि ? बना हुआ है तो इसे ठीक करवाना अनिवार्य है. इसको ठीक करवाने के लिए साइन को वेरिफाई करवाना होगा. जिन धारकों के साइन वेरिफाई नहीं है उन्हें अपने साइन वेरिफाई करवाने होंगे जिसके बाद आधार कार्ड से ? चिन्ह हट जाएगा.

Aadhaar Card Updates
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2019 10:23:11 IST

नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड बायोमेट्रिक जानकारी के साथ पहचान और पते के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमाण है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड दो रूपों में आता है. एक भौतिक आधार कार्ड है और दूसरा ई-आधार कार्ड है. ई-आधार कार्ड भी दो रूपों में आता है – रेगुलर ई-आधार और मास्केड आधार कार्ड. नियमित ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, यदि आप अपने डाउनलोड किए गए आधार पीडीएफ फाइल में डिजिटल हस्ताक्षर पर एक प्रश्न चिन्ह यानि ? देखते हैं, तो आपको अपने हस्ताक्षर को वेरिफाई करवाना होगा. यहां ई-आधार कार्ड पर डिजिटल हस्ताक्षर को मान्य या सत्यापित करने की प्रक्रिया जान सकते हैं.

डाउनलोड किए गए आधार कार्ड या ई-आधार में डिजिटल हस्ताक्षर को कैसे सत्यापित करें

  • अपने सिस्टम पर ई आधार की पीडीएफ फाइल uidai.gov.in से डाउनलोड करके खोलें. पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड दर्ज करें.
  • एक पेज खुलेगा जो आपके डिजिटल हस्ताक्षर पर राइट क्लिक दिखाएगा. उस पर राइट क्लिक करें और शो सिग्नेचर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें
  • पॉप-अप विंडो में शो सिग्नेचर सर्टिफिकेट पर क्लिक करें.
  • ट्रस्ट टैब पर क्लिक करें.
  • ट्रस्ट टैब ’पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर सर्टिफिकेट व्यूअर की एक और पॉप-अप विंडो में साइन डॉक्यूमेंट या डेटा, डॉक्युमेंट्स प्रमाणित करें और अन्य जानकारी दिखाई देगी.
  • ऐड टू ट्रस्टेड सर्टिफिकेट पर क्लिक करें.
  • एक सुरक्षा विकल्प आएगा जिसमें पूछा जाएगा क्या आप ऐसा करना चाहते हैं? हां पर क्लिक करें.
  • संपर्क सेटिंग्स की एक विंडो खुलेगी जिसमें ट्रस्ट मैसेज पढ़ें और ठीक पर क्लिक करें.
  • ओके पर क्लिक करने के बाद सर्टिफिकेट व्यूअर पॉप-अप विंडो जो पहले खोली थी फिर से शुरू हो जाएगी. ओके पर क्लिक करें.
  • सिग्नेचर प्रॉपर्टीज विंडो एक बार फिर दिखाई देगी जिसमें वैलिडेट सिग्नेचर पर क्लिक करें.
  • ओके करने के बाद स्क्रीन पर डिजिटल सिग्नेचर वेरिफाई का मैसेज आ जाएगा.
  • आधार कार्ड पर ? चिन्ह की जगह अब सही का निशान दिखेगा.

IT Returns With Aadhaar Pan Card: आधार नंबर से आईटी रिटर्न दाखिल करने पर मिलेगा फायदा, आयकर विभाग खुद जारी कर देगा पैन कार्ड

UIDAI Aadhaar Card Update Status: ऐसे चेक करें आधार कार्ड आवेदन और अपडेट का स्टेटस

Tags