Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Facebook Announce Horizon: फेसबुक ने किया होराइजन का ऐलान, गेमिंग की दुनिया में आएगी नई क्रांति

Facebook Announce Horizon: फेसबुक ने किया होराइजन का ऐलान, गेमिंग की दुनिया में आएगी नई क्रांति

Facebook Announce Horizon: फेसबुक एक वर्चुअल रियलिटी की दुनिया की शुरुआत करने जा रहा है. जिससे ना केवल आप गेमिंग के जरिए नई दुनिया का निर्माण कर पाएंगे बल्कि अपने दोस्तों के साथ गेम भी खेल पाएंगे. बुधवार को, कंपनी ने होराइजन, अवतारों की एक एनिमेटेड दुनिया की घोषणा की. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये यूजर्स पर क्या असर डालती है.

Facebook announces Horizon
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2019 01:56:54 IST

नई दिल्ली. गेमिंग का क्रेज आजकल बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के लोगों में देखने को मिलता है. गेमिंग में दिलचस्पी रखने वालों लोगों के लिए एक खुशखबरी है. फेसबुक ने अपनी खुद की रेडी प्लेयर वन ओएसिस बनाने का ऐलान किया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है. लोगों के जहन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि यह किस तरह का होगा तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातों के बारे में.

फेसबुक होराइजन एक वर्चुअल रियलिटी (virtual reality) सैंडबॉक्स यूनिवर्स है, जहां आप अपने खुद के एनवायरनमेंट और गेम बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसे दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और इसे सोशलाइज बना सकते हैं.

Inkhabar

यह आपको गेमिंग का ऐसा अनुभव देगा जिसके बारे में इससे पहले आने ना तो सुना होगा न ही देखा होगा. फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी है, इसलिए शायद यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है कि ओकुलस (Oculus) के लिए यह एक मेजर सामाजिक प्रोजेक्ट है. ओकुलस कनेक्ट 6 में, मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक होराइजन की घोषणा की.

https://www.youtube.com/watch?v=Is8eXZco46Q&fbclid=IwAR2YEyeZBxcz5_UqgyvC9h3qjDfYy3JBi8buiZYF-VXrE6TouCiTMHPen2E

इस वीडियो के माध्मय से आप फेसबुक होराइजन को अच्छे से समझ सकते हैं कि कैसे एक महिला अपने फेसबुक से जुड़े फ्रेंड के साथ कनेक्ट होती है और उनके साथ गेम खेलती है. होराइजन के खेल में विंगिंग स्ट्रिकर्स, डॉगफाइट्स के साथ एक मल्टीप्लेयर एरियल अनुभव होगा. आपके पास टूल्स के वर्ल्ड बिल्डर सूट का उपयोग करके अपने खुद के अनुभव बनाने का विकल्प होगा.

Diwali with Mi sale 2019: शाओमी Mi सेल में रेडमी मोबाइल फोन और Mi TV समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 28 सितंबर से सस्ते में करें खरीदारी

SSC JHT 2019 Last Date: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन जेएचटी पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल 26 सितंबर, अप्लाई ssc.nic.in

Tags