Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kulti Mine People Trapped: बंगाल के कुल्टी में कोयला खदान में फंसे तीन लोग, बचाव अभियान जारी

Kulti Mine People Trapped: बंगाल के कुल्टी में कोयला खदान में फंसे तीन लोग, बचाव अभियान जारी

Kulti Mine People Trapped, koyale ki khadaan me fanse Log: बंगाल के कुल्टी में एक कोयला खदान में तीन मजदूर फंस गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. रविवार देर रात कुल्टी में एक कोयला खदान में तीन व्यक्ति फंस गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात को हुई जब चार लोगों ने अवैध रूप से खदान खोदने की कोशिश की, जिसमें से तीन उसमें फंस गए. तीनों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

Kulti Mine People Trapped
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2019 08:59:37 IST

आसनसोल. बंगाल के कुल्टी में तीन लोग कोयला खदान में फंस गए हैं. उन्हें बचाने के लिए बचाव अभियान चालू है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात को हुई जब चार लोगों ने अवैध रूप से खदान खोदने की कोशिश की, जिसमें से तीन उसमें फंस गए. सूचना मिलने पर, पूर्वी कोलफील्ड लिमिटेड, ईसीएल के अधिकारियों के साथ कुल्टी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब चार लोग यहां आए और अवैध रूप से खुदाई शुरू कर दी.

खदान बचाव दल के प्रभारी सत्यब्रत सरकार ने कहा कि खुदाई कर रहे चार लोग में से एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया, जबकि तीन लोग अंदर फंस गए. ईसीएल के अधिकारियों के अनुसार, खदान में जहरीली मीथेन गैस होती है और इसके प्रभाव के कारण तीनों लोग बेहोशी की अवस्था में हो सकते हैं. खदान का प्रवेश पतला है इसलिए हम प्रवेश को चौड़ा करने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि तीनों लोगों तक पहुंचने के लिए खदान का प्रवेश छोटा है. खदान में नीचे जहरीली गैस के कारण तीनों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है जिससे वे बेहोश सकते हैं.

कहा जा रहा है कि इलाके में कोयला निकालने के लिए रविवार रात को चार लोग पहुंचे. उन्होंने रात में ही वहां अवैध रूप से खुदाई शुरू की ताकि किसी को इसकी जानकारी ना मिले. खुदाई के दौरान मिट्टी के धंसने से तीन लोग नीचे गिर गए. खुदाई के लिए गए चार में से एक शख्स खुद को बचाने में कामयाब रहा और भाग गया. बाकि तीनों के गिरने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्वी कोलफील्ड लिमिटेड के अधिकारियों और बचाव टीम को वहां बुलाया. रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

Also read, ये भी पढ़ें: Letter to PM Students Expulsion Revoked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र कॉलेज के 6 छात्रों का निष्कासन किया गया रद्द

Pakistani Drones on Border: सुरक्षाबलों को मिली मंजूरी, बॉर्डर पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराएं

Ayodhya Section 144 Imposed Till 10th December: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आगामी फैसले और त्योहार को लेकर यूपी के अयोध्या जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 लागू

Rahul Gandhi Maharashtra Congress Rally: महाराष्ट्र में कांग्रेस की चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कसा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, बोले- चांद पर रॉकेट भेज देने से देश के युवाओं का पेट नहीं भरेगा

Tags