Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, पंजाबी बाग और नरेला इलाके में AQI पहुंचा 990 पार

Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, पंजाबी बाग और नरेला इलाके में AQI पहुंचा 990 पार

Delhi Pollution Air Quality Index Today, Delhi Pradushan AQI: दिवाली के इतने दिन बाद भी दिल्ली एनसीआर के लोगों को हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. रविवार को भी दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में AQI का स्तर गंभीर बना हुआ है. दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे- नरेला, पंजाबी बाग, पूसा में तो हवा की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. इन इलाकों में AQI का लेवल 999 तक पहुंच गया है.

Delhi Pollution Air Quality Index Today
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2019 10:07:05 IST

नई दिल्ली. Delhi Pollution Air Quality Index Today: दिल्ली एनसीआर अभी तक वायु प्रदूषण का कहर जारी है. दिल्ली में लगातार छठे दिन प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं देखी गई है. पंजाबी बाग और नरेला इलाकों में तो वायु प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. रविवार सुबह 6 बजे तक इन इलाकों में AQI 999 दर्ज किया गया है. कंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध होने के बावजूद 38 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे तक दर्ज हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े आपको निराश कर सकते हैं. ज्यादातर आंकड़ों को देखें तो सभी वायु प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में आते हैं. दिल्ली में एनसीआर में आज भी किसी भी जगह पाल्यूशन के स्तर में कमी नहीं देखी गई और पूरी दिल्ली ने स्मॉग की चादर ओढ़ रखी है. सरकारी एयर क्वालिटी मॉनिटर के मुताबिक आज सुबह 7 बजे तक बवाना में AQI 999, रोहिणी में 967, पूसा में 947, आईटीआई पूसा में 943 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास 930 AQI दर्ज किया गया है.

बता दें कि ये आंकड़े तब सामने आए हैं, जब सरकार का दावा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को पराली जलाना 44 फीसद कम हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो वायु प्रदूषण में रविवार से लेकर मंगवलवार तक कुछ हद तक कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि जब हवा की रफ्तार अगले दिनों में 20-22 किलोमीटर होगी, जिससे लोगों को इस प्रदूषण से राहत मिल सकेगी.

https://twitter.com/kapil_vinayak_/status/1190848776044335104

नोएड की बात करें तो यहां के सेक्टर 62 में पीएम 2.5 का स्तर 486 और पीएम 10 का स्तर 459 दर्ज किया गया है. जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. इसके अलावा सेक्टर 125, सेक्टर 1 और सेक्टर 116 का भी यही हाल है.

यूपी में भी ये धुंध अपना कहर बरपा रही है. राजधानी लखनऊ के लालबाग में AQI 419 और तालकटोरा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर एरिया में AQI 433 रिकार्ड किया गया है.

दिल्ली एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद के इंदरापुरम और वसुंधरा में AQI का स्तर गंभीर श्रेणी में है. वसुंधरा में AQI 486, तो वहीं इंदरापुरम में 482 पर बना हुआ है.

बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है. वहीं 500 से ऊपर को बेहद गंभीर आपातकालीन’श्रेणी में रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Pollution Smog Memes: दिल्ली एनसीआर में खतरनाक वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुटा तो सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए गुस्सा फूटा 

Tags