नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में फेफड़ों पर ज्यादा नुकसान पहुंचा। जिसकी वजह से ऑक्सीजन भी बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई। हल्की सी सांस लेने तकलीफ से भी लोग खौफजदा दिखे। जिसके चलते ऑक्सीमीटर की बिक्री ने जोर पकड़ लिया। लेकिन अब एक ऐप ने दावा किया है कि महज टॉर्च की लाइट से शरीर की ऑक्सीजन का पता लगाया जा सकता है।
हाल ही में कोलकाता स्थित हेल्थ स्टार्टअप ने एक मोबाइल ऐप डेवलप की है जो कि ऑक्सीमीटर की जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है।
इस मोबाइल ऐप को CarePlix Vital कहा जाता है जो कि जो कि यूज़र के ब्लड ऑक्सीजन लेवल, पल्स और रेसप्रेशन रेट्स को मॉनिटर करने का काम करती है. इस मोबाइल ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के रियर कैमरे और फ्लैशलाइट पर उंगली रखनी है. कुछ सेकंड के अंदर ही ऑक्सीजन सेटुरेशन (SpO2), पल्स और रेसिपिरेशन लेवल डिस्प्ले पर नजर आता है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।