Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIM Sent Notice To Ramdev: आईएमए ने बाबा रामदेव को भेजा 1 हजार करोड़ का नोटिस, लिखित माफी मांगने को भी कहा

IIM Sent Notice To Ramdev: आईएमए ने बाबा रामदेव को भेजा 1 हजार करोड़ का नोटिस, लिखित माफी मांगने को भी कहा

IIM Sent Notice To Ramdev : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने योग गुरु बाबा रामदेव को 1 हजार करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में लिखित माफी मांगने को कहा गया है।

IIM Sent Notice To Ramdev:
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2021 18:31:05 IST

नई दिल्ली. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उत्तराखंड ने योग गुरु बाबा रामदेव को 1 हजार करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में लिखित माफी मांगने को कहा गया है।

आईएमए की ओर से कहा गया कि यदि बाबा रामदेव 15 दिनों के अंदर खंडन वीडियो और लिखित माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे 1,000 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी। नोटिस में ये भी कहा गया है कि रामदेव 76 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को सभी प्लेटफॉर्म से हटा लें।

क्या है मामला

पिछले दिनों बयान दिया था कि एलोपैथिक दवाएं खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस कह दिया था था। इस पर विवाद बढ़ने और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के कड़े ऐतराज के बाद रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था।

Farmer Protest : किसान आज मना रहे हैं ‘विरोध दिवस’, पुतले फूंके, काले झंडे लगाए, टिकैत बोले- लड़ाई लंबी चलेगी

Social Media Controversy : जानें क्या हैं सोशल मीडिया ऐप्स के लिए बनाए गए नए नियम जिसको लेकर हो रहा है विवाद

Tags