Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sundar Pichai on Covid 19: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से पूछा गया, आप आखिरी बार कब रोए थे? जवाब आपको भी रुला देगा

Sundar Pichai on Covid 19: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से पूछा गया, आप आखिरी बार कब रोए थे? जवाब आपको भी रुला देगा

Sundar Pichai on Covid 19: सर्च इंजन गूगल से तो हर कोई वाकिफ है ही, उसके सीईओ सुंदर पिचाई को भी हर कोई जानता है। एक इंटरव्यू में उनसे अनोखा सवाल किया गया। जिसका जवाब भी उन्होंने बहुत सटीक दिया।

Sundar Pichai on Covid 19
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2021 11:11:19 IST

नई दिल्ली. सर्च इंजन गूगल से तो हर कोई वाकिफ है ही, उसके सीईओ सुंदर पिचाई को भी हर कोई जानता है। एक इंटरव्यू में उनसे अनोखा सवाल किया गया। जिसका जवाब भी उन्होंने बहुत सटीक दिया।

दरअसल, बीबीसी के एक इंटरव्यू के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से पूछा गया कि आप आखिरी बार कब रोए थे? इस सवाल के जवाब में पिचाई ने जवाब दिया कि, “कोविड-19 के बीच दुनियाभर के मुर्दाघरों कब ट्रकों को देखकर और पिछले महीने भारत में जो हुआ वो देखकर।

मालूम हो कि गूगल ने पिछले महीने कोविड-19 की लड़ाई में भारत के अतिरिक्त $1.55 करोड़ की घोषणा की थी।

बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में बहुत तबाही मचाई थी। कोरोना के पीक पर होने पर एक दिन में 5 से 6 लाख नए संक्रमित और तकरीबन 4 हजार मरीज रोज जान गंवा रहे थे।

Einstein Chacha Viral Photo: आइंस्टाइन चाचा की एक और फोटो वायरल, IAS अधिकारी तक बोले- इन्हें भूलना तो अपराध है

Gold Price Drop: हफ्ते के पहले दिन ही सोने के दाम में भारी गिरावट, जानें क्या है आज का रेट?

Tags