Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mamata to Central Government: कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने लिखा खत, कहा- आपूर्ति नहीं हुई तो हालात गंभीर हो सकते हैं

Mamata to Central Government: कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने लिखा खत, कहा- आपूर्ति नहीं हुई तो हालात गंभीर हो सकते हैं

Mamata to Central Government: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी की को लेकर शिकायत की है.ल। इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीके की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई गई, तो कोविड महामारी की स्थिति गंभीर हो सकती है।

Mamata to Central Government
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2021 18:28:56 IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी की को लेकर शिकायत की है.ल। इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीके की आपूर्ति नहीं बढ़ाई गई गई, तो कोविड महामारी की स्थिति गंभीर हो सकती है।

पत्र में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को कोविड-19 रोधी टीके की करीब 14 करोड़ खुराक की जरूरत है। इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया था। बैठक के बाद सीएम ममता ने इसकी जानकारी दी थी।

ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, यूपी, कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोरोना टीके मिले हैं. मैं लोगों में भेदभाव नहीं करती। जनसंख्या के घनत्व के अनुसार बंगाल को कम टीके मिले हैं। मैं केंद्र और पीएम मोदी से अनुरोध करती हूं कि राज्यों के बीच भेदभाव न करें।

Pegasus Spyware: पेगासस सुनवाई पर सुप्रीम का सवाल- अभी तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की?

Olympic 2020: हॉकी में 41 साल बाद भारत ने जीता मेडल, जर्मनी को 5-4 से हराकर जीता कांस्य

Tags