Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • America Bomb Attack on Taliban: अमेरिका ने तालिबानी लड़ाकों पर बरसाए बम, 200 से ज्यादा मारे गए

America Bomb Attack on Taliban: अमेरिका ने तालिबानी लड़ाकों पर बरसाए बम, 200 से ज्यादा मारे गए

America Bomb Attack on Taliban : अमेरिका के बी-52 बमवर्षक विमानों ने अफगानिस्तान के जवज्जान प्रांत की राजधानी शेबरगन में आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 200 से अधिक लड़ाके मारे गए।

America Bomb Attack
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2021 18:06:56 IST

नई दिल्ली. अमेरिका के बी-52 बमवर्षक विमानों ने अफगानिस्तान के जवज्जान प्रांत की राजधानी शेबरगन में आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 200 से अधिक लड़ाके मारे गए।

अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने शनिवार देर रात ट्वीट कर बताया कि अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने आज शाम जवज्जान प्रांत की राजधानी शेबरगन में तालिबानी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें 200 से अधिक लड़ाके मारे गए। हवाई हमले में बड़ी मात्रा में आतंकवादियों के हथियार, गोला-बारूद और 100 से अधिक वाहन नष्ट हो गए।

अफगानिस्तान से भले ही अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो गई हो लेकिन अमेरिका (America) किसी भी सूरत में तालिबानियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा है और लगातार अफगान सेना (Afghan Army) की मदद कर रहा है।

Income Tax Department FA Scheme: शिकायत दर्ज कराने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई सुविधा से मिलेगी टैक्सपेयर्स को राहत, जानें पूरी जानकारी

National level Boxing Medalist: नेशनल लेवल में बॉक्ससिंग लेवल में मेडल, स्टेट लेवल पर कई मेडल, चंडीगढ़ की रितु अब काट रही पार्किंग की पर्ची

Tags