Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Alleged sacrilege attempt at Golden Temple: गोल्डन टेंपल बेअदबी मामले में मारे गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 के तहत FIR

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple: गोल्डन टेंपल बेअदबी मामले में मारे गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 के तहत FIR

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple पंजाब . Alleged sacrilege attempt at Golden Temple शनिवार को गोल्डन टेम्पल में हुई बेअदबी घटना मामले में मारे गए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. मारे गए युवक के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या के प्रयास ) और […]

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2021 20:14:12 IST

Alleged sacrilege attempt at Golden Temple

पंजाब . Alleged sacrilege attempt at Golden Temple शनिवार को गोल्डन टेम्पल में हुई बेअदबी घटना मामले में मारे गए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. मारे गए युवक के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 307 (हत्या के प्रयास ) और धारा 295A (धार्मिक भावनाओ को भड़काने ) के तहत केस दर्ज किया है. बता दें अभी तक मारे गए वयक्ति की पहचान नहीं हो पाई है क्योकि उस व्यक्ति के पास से पुलिस को कोई भी सामान या आईडी बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने व्यक्ति की पहचान करने के लिए सभी बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर उसकी फोटो लगाई है और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. वहीँ इस मामले की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया है और 2 दिन में रिपोर्ट सौपने को कहा है.

पुलिस ने इस मामलें पर बताया कि यह घटना शनिवार के वक़्त हुई, जब एक युवक रेलिंग से कूदकर गुरूद्वारे के मुख्य परिसर में प्रवेश करता है और जहां गुरु ग्रन्थ साहिब को रखा गया है उस ओर बढ़ता है और सिखों की पवित्र किताब को अपवित्र करने की कोशिश करता है. पुलिस कमिश्नर गिल ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की वेशभूषा से लगता है कि वह पंजाब के बाहर का रहने वाला है. उसने ब्लू जीन्स और जैकेट पहन रखी थी साथ ही युवक के बाल भी छोटे थे.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की और बताया कि इस मामलें की जांच सभी एंगल से की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े;

Pakistan Sending Drugs to Gujarat: गुजरात में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान, छह पाकिस्तानी 400 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार