Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Govinda Birthday: जब पैसो की तंगी के चलते गोविंदा हुए थे शर्मिंदा

Govinda Birthday: जब पैसो की तंगी के चलते गोविंदा हुए थे शर्मिंदा

Govinda Birthday: मुंबई. बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ गोविंदा आज अपना 58वां जन्मदिन ( Govinda Birthday ) मना रहे हैं. गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं, उस दौर में गोविंदा को फिल्मों में एक इंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में देखा जाता था. किराने का सामान खरीदने के भी नहीं थे पैसे- गोविंदा संबंधित खबरें […]

Govinda Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2021 19:17:23 IST

Govinda Birthday:

मुंबई. बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ गोविंदा आज अपना 58वां जन्मदिन ( Govinda Birthday ) मना रहे हैं. गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं, उस दौर में गोविंदा को फिल्मों में एक इंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में देखा जाता था.

किराने का सामान खरीदने के भी नहीं थे पैसे- गोविंदा

Inkhabar

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा फिल्मों में एक इंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में देखे जाते थे. अक्सर ही सिनेमाघरों में गोविंदा की फिल्में सुपरहिट होती थी. गोविंदा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद प्यार मिला, दर्शक आज भी गोविंदा के गानों पर थिरकते हैं. आज के दौर के नए युवा आज भी गोविंदा के डांस को मैच करने की कोशिश करते हैं. आज गोविंदा के पास दौलत और शोहरत दोनों है. लेकिन, एक दौर ऐसा भी था जब गोविंदा किराने का सामान भी ले पाते थे. अपने इस दौर के बारे में बताते हुए गोविंदा कहते हैं, एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास बिलकुल पैसे नहीं होते थे, दुकानदार उनकी शक्ल देख कर ही सामान देने से मना कर देता था. लेकिन, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज इस मकाम तक पहुंचे.

90 के दशक के सुपरस्टार थे गोविंदा

अपने एक्स प्रशंसकों से ही दर्शकों का दिल जीत लेने वाले गोविंदा ने कई आइकोनिक फिल्में की हैं. गोविंदा की ‘बड़े मियां, छोटे मियां’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘दूल्हे राजा’, ‘ साजन चले ससुराल’ आज भी दर्शकों के जेहन में तरो ताज़ा है.

गोविंदा-रवीना की जोड़ी थी हिट

Inkhabar

आज भी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में रवीना टंडन और गोविंदा का नाम शुमार है. इस जोड़ी की आंटी नंबर 1, वाह तेरा क्या कहना, दूल्हे राजा आज भी काफी पसंद की जाती है. दर्शक इनकी जोड़ी और इनके डांस के दीवाने थे. इस जोड़ी की ‘अँखियों से गोली मारे’ में दर्शकों के दिल में ऐसी छाप छोड़ दी कि आज भी दर्शक इन्हें भुला नहीं पाए हैं. आज भी दर्शक गोविंदा और रवीना को साथ में देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Chennai: इंस्टाग्राम दोस्त के जरिए लड़कियों ने ब्लैकमेलर को उतारा मौत के घाट

Autonomous Weapons: आखिर क्या है किलर रोबोट्स, क्यों उठी बैन लगाने की मांग

 

Tags

Govinda