Inkhabar
  • होम
  • top news
  • UP: CM योगी का ऐलान, 3 जनवरी से 15-18 साल वालों को लगेगी वैक्सीन

UP: CM योगी का ऐलान, 3 जनवरी से 15-18 साल वालों को लगेगी वैक्सीन

Corona Vaccine उत्तर प्रदेश: UP Corona Vaccination देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर देशभर में दहशत का माहौल है. इसी बीच साएम योगी आदित्यनाथ ने नाइट कर्फ्यू के साथ वैक्सीन देने का ऐलन कर दिया है. ये वैक्सीनशन 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी. इसके […]

CM Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2021 18:02:25 IST

Corona Vaccine

उत्तर प्रदेश: UP Corona Vaccination देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर देशभर में दहशत का माहौल है. इसी बीच साएम योगी आदित्यनाथ ने नाइट कर्फ्यू के साथ वैक्सीन देने का ऐलन कर दिया है. ये वैक्सीनशन 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल के बच्चों को लगाई जाएगी. इसके साथ ही 10 जनवरी से बुजुर्गों को डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी.

सीएम योगी ने एक बैठक में कहा कि कोरोना बचाव के लिए टेस्टिंग, ट्रेडिंग और वैक्सीनशन की नीति के सही पालन से राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. बीते 24 घंटों में 59 लोग कोरोना पॉजीटिव हुए है और 16 मरीज़ ठीक भी हुए है. आज up में कुल 323 ऐक्टिव मामले है.आगे उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन होना चाहिए. सीनियर अफ़सर सामने आकर खुद इंस्पेक्शन करें.

ये भी पढ़ें :- 

UP Election 2022: बुंदेलखंड में आज अमित शाह की होगी बड़ी रैली, गिनवाएंगे मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां

 

Tags