पश्चिम बंगाल. West Bengal COVID 19 पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां बीते 24 घंटो में कोरोना के 22,645 नए मरीज आए है जबकि इस वायरस से प्रदेश में 28 लोगों की मौत हुई है. आज आए मामलों के बाद पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,63,697 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिसंबर माह के बाद शुरू हुई इस तीसरी लहर में सबसे ज़्यादा मौत आज यानि शुक्रवार को हुई है. आज 28 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 20,013 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कल की तुलना में आज 800 मुकाबले कम आए हैं साथ ही संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर 32.13 प्रतिशत था जो आज शुक्रवार को 31.14 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में मृत्यु दर पहले की तुलना में बढ़कर 1.07 प्रतिशत हो गया है. विभाग ने बताया कि 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे अधिक केस कोलकाता में आए यहां 6,867 नए मामले दर्ज किए गए जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 4,018 नए मामले आए.