Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Urvashi Rautela : एयरपोर्ट पर पैपराजी की शिकार हुई उर्वशी रौतेला, पिंक साटिन में ढहाया गज़ब

Urvashi Rautela : एयरपोर्ट पर पैपराजी की शिकार हुई उर्वशी रौतेला, पिंक साटिन में ढहाया गज़ब

Entertainment :- Bollywood, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) हमेशा चर्चाओं में रहती आईं हैं। उनका सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ नए ड्रेस को लेकर नए लुक में देखा जाता है। कभी कभी उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता है तो कभी तरफ बेपनाह मिलती है। संबंधित खबरें बिहार में राहुल […]

Urvashi Rautela
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2022 10:24:24 IST

Entertainment :-

Bollywood, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) हमेशा चर्चाओं में रहती आईं हैं। उनका सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ नए ड्रेस को लेकर नए लुक में देखा जाता है। कभी कभी उन्हे ट्रोल भी होना पड़ता है तो कभी तरफ बेपनाह मिलती है।

Inkhabar

अजीब ड्रेस में एयरपोर्ट पर हुई पैपराजी की शिकार

उर्वशी ( Urvashi Rautela ) को एयरपोर्ट पर पैपराजी वीरल भयानी ( Viral Bhayani ) ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने नाइट सूट टाइप ” पिंक साटिन ” ड्रेस पहनी हुई थी जिसमे वो गज़ब ढहा रही थीं। उन्होंने ऊंची पोनी टेल और हरे कलर का चश्मा लगा रखा था। जिसमें कयामत ढहा रही थी। वीडियो में पैपराजी वीरल और उर्वशी के बीच बातचीत को सुना जा सकता है।

Inkhabar

वीडियो में मौजूद वीरल उन्हें रुककर पोज देने के लिए कहता है जिसे सुन कर उर्वशी कुछ सेकंड के लिए रुक कर पोज़ देती है और मुस्कुराने लगती है फिर धीरे धीरे चलने लगती हैं।

https://www.instagram.com/reel/CY5NrZNhh1O/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा पैपराजी से उनकी बात में सुनाई देता है कि ” साड़ी वाला फोटो मैम बहुत अच्छा था आपका ” जिस पर उर्वशी मुस्कुरा देती हैं और जवाब में कहती हैं, कि ” एक दिन मैं साड़ी पहनुंगी आपके लिए एयरपोर्ट पर और आपको मैं साड़ी में पसंद हूं ।

Inkhabar

ये सुन फोटोग्राफर भी खुश दिखाई देता है। जाए जाते उर्वशी से कहता है कि वो दिन जल्दी आए।

Inkhabar

इंस्ट्राग्राम पर वीडियो पर यूजर ने कुछ यूं कमेंट्स

मशहूर अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हुए देखा जा सकता है जिसकी वजह से वो चर्चा में रहती है। इस बार वो एयरपोर्ट पर अपनी अलग ही टाइप की ड्रेस जो नाइट सूट की तरह दिखाई दिया

Inkhabar

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ ऐसा किया ट्रोल और कहा, “लगता है मैडम सोकर जल्दी-जल्दी में चली आई ” इसीलिए नाइटसूट तो है पर मास्क नहीं, ” वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया ” अरे नाइट सूट में कहां घूम रहीं हैं मैडम ” एक अन्य ने लिखा ” सीधा बेड से उठकर बाल ठीक करके शेड्स लगा कर आ गई हो क्या..?? इस वीडियो पर कई यूजर्स ने इस मजेदार कमेंट्स और अजीब ओ गरीब कमेंट्स किए है।

Inkhabar

उर्वशी के है सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमर में रहती हैं जिनकी वजह से वो फेमस में हैं उनके इंस्ट्राग्राम पर 5 करोड़ के करीब फैन फॉलोवर हैं जो उर्वशी को पसंद करते हैं

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में सुधार, दुआओं के बीच जल्द आ सकती है घर

Weather Update उत्तर भारत में 21 से 23 जनवरी तक बारिश, जारी रहेगी ठंड

 

Tags