नई दिल्ली. Syed Modi Tournament सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 500 टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग को 11-21, 21-12, 21-17 से मात देकर सेमीफाइनल का रास्ता साफ़ कर दिया हैं. वहीँ पुरुष वर्ग में भारत के एचएस प्रणॉय को फ्रांस के खिलाडी अर्नॉड मर्केल के विरुष हार का समाना करना पड़ा हैं. उन्हें फ़्रांस के खिलाडी ने 19-21 16-21 से मात दी हैं.
भारत की ओर से मिथुन मंजूनाथ ने रूस के खिलाडी को क्वार्टरफाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं. मिथुन मंजूनाथ ने रूस के खिलाडी सरगे सिरांत को में 11-21 21-12 21-18 से मात दी हैं। मंजूनाथ का सामना सेमीफाइनल में मर्कल से होना है. पीवी सिंधु को अपने पहले सेट में थाईलैंड की खिलाडी से हार का सामना करना पड़ा, तब ऐसा लग रहा था कि पीवी सिंधु पिछले बार की तरह इस मैच से भी हाथ खोह बैठेगी। बता दें पिछले सप्ताह इंडिया ओपन में सुपानिदा केटथॉन्ग ने सिंधु को सेमीफाइनल में हरा दिया था. लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाडी पीवी सिंधु ने मैच में शानदार वापसी करते हुए बचे हुए 2 सेट में थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग को 21-12, 21-17 से करारी मात दी हैं.
अब पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला रूस की एवजेनिया कोसेत्सकाया के साथ होना हैं