Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Bollywood : कभी राजा के नाम से मशहूर था गोविंदा की ‘हत्या’ का नन्हा कलाकार, आज है साउथ की मशहूर एक्ट्रेस,

Bollywood : कभी राजा के नाम से मशहूर था गोविंदा की ‘हत्या’ का नन्हा कलाकार, आज है साउथ की मशहूर एक्ट्रेस,

Entertainment :- Bollywood Sujita, 90 के दशक में एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था ” हत्या “। फिल्म ऐसी की लोगों को न सिर्फ फिल्म की स्टोरी ने अपनी तरफ खींचा बल्कि फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और फिल्म सुपरहिट हिट साबित हुई। संबंधित खबरें बिहार में राहुल महिलाओं के […]

Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2022 23:54:33 IST

Entertainment :-

Bollywood Sujita, 90 के दशक में एक फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था ” हत्या “। फिल्म ऐसी की लोगों को न सिर्फ फिल्म की स्टोरी ने अपनी तरफ खींचा बल्कि फिल्म के किरदारों ने दर्शकों का मन मोह लिया और फिल्म सुपरहिट हिट साबित हुई।

Inkhabar

जी हाँ हम बात कर रहे हैं, 1988 में रिलीज़ हुई गोविंदा की फिल्म ” हत्या ” की, ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर बनी हुई फिल्म थी | जिसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला | इस फिल्म में कहानी एक नन्ने बच्चे राजा के ईर्द गिर्द घुमाई गई है. आज के समय में ये बाल कलाकार साउथ की जानी-पहचानी अदाकारा ” सुजीता ” ( Sujita ) बन गयी गई है |

Inkhabar

गोविंदा अभिनीत फिल्म का मुन्ना आज प्रसिद्द हेरोइन

साल 1988 में गोविंदा की फिल्म ” हत्या ” रिलीज हुई | मर्डर मिस्ट्री पर बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वाह वाही मिली थी | फिल्म की कहानी एक नन्हे बच्चे राजा की थी, जो गुंगा है और गोविंदा को इत्तेफाक से मिल जाता है, फिर फिल्म में गोविंदा की पूरी प्राथमिकता वही बच्चा हो जाता है|

Inkhabar

लेकिन दर्शक नहीं जानते होंगे, कि राजा का किरदार जिस नन्ने बच्चे ने निभाया था वो आज की जानी मानी अदाकारा ” सुजीता” ( Sujita ) हैं | यूँ तो फिल्म को रिलीज हुए 34 साल पूरे हो चुके हैं | लेकिन उस समय सुजीता ( Sujita ) 5 साल की थीं, अभिनेत्री ने बाद में साउथ के सिनेमा में काफी नाम कमाया |

Inkhabar

कई भाषाओं की फिल्मों तथा सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

अभिनेत्री ” सुजीता ” ( Sujita ) साउथ फिल्मों का जाना-पहचाना नाम है | यही नहीं उन्होंने कई दमदार फिल्में और टीवी नाटकों में अहम किरदार निभाए हैं | साथ ही उन्होंने साल 2021 में ” मास्टर ” ( Master ) फिल्म के मलयालम भाषा के लिए मालविका मोहनन के साथ डब भी किया |

Inkhabar

12 जुलाई, 1983 को केरल ( Kerala ) के त्रिवेंद्रम ( Trivendrum ) में जन्मी सुजीता ( Sujita ) तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों और टीवी नाटकों में काम भी कर चुकी हैं, उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है |

Inkhabar

जज की भूमिका निभा चुकी हैं सुजीता

साउथ फिल्मों की जानी मानी शक्सियत सुजीता ( Sujita ) ka ‘पांडियन स्टोर्स’ में किरदार ” धनम ” को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा सुजीता ‘हरिचंदनम’ सीरियल में ” उन्नीमाया ” के किरदार से केरल में जमकर प्रसिद्ध हुईं ।

Inkhabar

बताते चलें, कि सुजीता जब सिर्फ 41 दिन की थीं, तो वह फाइल’आभास’ में नजर आई, समय के चलते सुजीता की शादी फिल्म मेकर ” धनुष ” से हुई, और फिलहाल वह अपने परिवार के साथ चेन्नई में रहती हैं । परिवार में एक बेटा ” धनविन ” है। सुजीता टीवी शो के कई शो में की जज भी रह चुकी हैं।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : रवीना टंडन की बेटी है बला की खूबसूरत, इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bollywood : सलमान-शाहरुख फेम ” कारण-अर्जुन ” की ममता का बदल गया लुक, दर्शक देख हुए हैरान

 

Tags