Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa Craze : क्रिकेट पर छाया फिल्म ” पुष्पा ” का खुमार, साकिब ने किया विकेट लेने के बाद ” अल्लु अर्जुन एक्शन “

Pushpa Craze : क्रिकेट पर छाया फिल्म ” पुष्पा ” का खुमार, साकिब ने किया विकेट लेने के बाद ” अल्लु अर्जुन एक्शन “

Entertainment :- Pushpa, हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ” पुष्पा ” ( Pushpa ) का खुमार दर्शकों पर ऐसा चढ़ा, कि हर कोई उसी के डायलॉग में रम जाना चाहता है। अल्लु अर्जुन ( Allu Arjun ) ने अपने अभिनय से फिल्म पुष्पा ( Pushpa ) में ऐसी जान डाली […]

Pushpa Craze
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 08:58:28 IST

Entertainment :-

Pushpa, हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ” पुष्पा ” ( Pushpa ) का खुमार दर्शकों पर ऐसा चढ़ा, कि हर कोई उसी के डायलॉग में रम जाना चाहता है। अल्लु अर्जुन ( Allu Arjun ) ने अपने अभिनय से फिल्म पुष्पा ( Pushpa ) में ऐसी जान डाली की देश ही क्या दुनिया भर में उसकी नक़ल की जा रही है।

Inkhabar

कुछ ऐसा ही खुमार क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला। जब विकेट लेने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ) ने ” अल्लु अर्जुन एक्शन ” किया।

ब्रावो, वार्नर के बाद मैदान पर साकिब का एक्शन

साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा ( Pushpa ) का खुमार सिर्फ आम दर्शकों पर ही नहीं क्रिकेट जगत के सितारों पर भी जम कर चढ़ रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) फिर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और अब बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ) ” पुष्पा ” ( pushpa ) रंग में रंगे नज़र आए ।

Inkhabar

दक्षिण भारतीय सिनेमा का चढ़ रहा है क्रिकेट पर खुमार

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ( Shakib Al Hasan ) बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बारिशल के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट लेने के बाद फिल्म ” पुष्पा ” ( Pushpa ) के एक्टर ” अल्लु अर्जुन ” ( Allu Arjun ) के एक्शन में जश्न मनाने लगे और फिर खुद ही हंसने भी लगे. बताते चले, कि साकिब फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को वीडियो काफी पंसद आ रहा है ।

Inkhabar

ब्रावो और वार्नर ने भी किया था ” पुष्पा एक्शन “

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी मैच के बाद इसी अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए । उनके बाद शाकिब भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं । बताते चलें, कि इससे पूर्व फॉर्च्यून बारिशल की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने भी ” पुष्पा ” के श्रीवल्ली गाने पर अभिनेता ” अल्लू अर्जुन ” ( Allu Arjun ) की नक़ल करके जश्न मनाया था,

Inkhabar

हालांकि फिल्म के हिसाब से इस कदमताल को ” पुष्पा वॉक ” नाम दिया गया है। इस से पूर्व भारत के ऑलराउंडर सुरेश रैना और गैंदबाज खलील अहमद भी ” पुष्पा वॉक ” कर चुके हैं और अपना अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने डायलॉग बोल कर फेस वीडियो बनाया था।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : सलमान-शाहरुख फेम ” कारण-अर्जुन ” की ममता का बदल गया लुक, दर्शक देख हुए हैरान

Bollywood : रवीना टंडन की बेटी है बला की खूबसूरत, इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया वीडियो देख हैरान हुए लोग

 

Tags