Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bedhadak Movie : करण जोहर ने शनाया कपूर को किया लॉन्च, एक्ट्रेस इस बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Bedhadak Movie : करण जोहर ने शनाया कपूर को किया लॉन्च, एक्ट्रेस इस बड़ी फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Bedhadak Movie Shanaya Kapoor नई दिल्ली : करण जौहर एक और स्टार किड को बॉलीवुड में लेकर आ रहे हैं. ये स्टार किड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर हैं. एक्टर संजय और महीप कपूर की बेटी है शनाया कपूर। करण जोहर ने शनाया को किया लॉन्च करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में अब […]

Bedhadak Movie Shanaya Kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2022 12:49:44 IST

Bedhadak Movie Shanaya Kapoor

नई दिल्ली : करण जौहर एक और स्टार किड को बॉलीवुड में लेकर आ रहे हैं. ये स्टार किड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन शनाया कपूर हैं. एक्टर संजय और महीप कपूर की बेटी है शनाया कपूर।

करण जोहर ने शनाया को किया लॉन्च

करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड में अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च कर किए है और अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को भी फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं. शनाया कपूर बॉलीवुड में ‘बेधड़क’ फिल्म से कदम रखने जा रही है। फिल्म की शूटिंग से कुछ फोटोज उनकी वायरल हुई है। 

Inkhabar

एक्ट्रेस फोटो में काफी ज्यादा बोल्ड नजर आ रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस का नाम निमरित (Nimrit) होगा। फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए करण लिखते है, “खूबसूरत शनाया कपूर बतौर निमरित फिल्म बेधड़क में. मैं स्क्रीन पर उनकी एनर्जी देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.”

शनाया कपूर फोटो के कैप्शन में लिखी

साथ ही करण जोहर ने बाकी 2 एक्टर्स का भी पोस्टर शेयर किया है जिसमें लक्ष्य और गुरफतेह नजर आए. लक्ष्य को फिल्म में करण का किरदार मिला हैं और गुरफतेह, को अंगद का. एक्ट्रेस ने खुद अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखी, बहुत खुशी के साथ मैं बता रही हूं कि मैंने धर्मा परिवार को ज्वाइन कर लिया है फिल्म बेधड़क के साथ. 

Inkhabar

ये फिल्म शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस जर्नी को शुरू करते हुए “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मुझे आप लोगो के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.”

बॉलीवुड के सेलेब्स ने की एक्ट्रेस की तारीफ

एक्ट्रेस शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर कई सेलेब्स ने उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. साथ ही उन पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा तक सभी एक्ट्रेस के लिए बेहद खुश है।

Inkhabar

एक्ट्रेस बेधड़क फिल्म से डेब्यू करेंगी

एक्ट्रेस शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं अनन्या पांडे और सुहाना खान है. अनन्या पांडे तो पहले से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली हैं और अब उनकी दोस्त भी बेधड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने आ रही हैं.

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे लगभग 200 भारतीय नागरिकों को लेकर फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली आई

Lathmar Holi 2022 Preparations in Mathura : लठमार होली की तैयारी में जुटी कान्हा की नगरी, रंगभरनी एकादसी को होगा बड़ा आयोजन