Inkhabar

शिमला: एचआरटीसी की धाली वर्कशॉप में लगी भयानक आग

शिमला: देशभर में गर्मियों के मौसम में आमतौर पर आग लगने की घटनाएं ज़्यादा सामने आती है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात हिमाचल प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी की धाली वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है। आग काफी भयानक रूप से फैली और इसे काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत का […]

शिमला
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2022 10:11:34 IST

शिमला: देशभर में गर्मियों के मौसम में आमतौर पर आग लगने की घटनाएं ज़्यादा सामने आती है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात हिमाचल प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी की धाली वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है। आग काफी भयानक रूप से फैली और इसे काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भी लाया गया. खबरों के मुताबिक आग में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट का कारण बताया गया है। शिमला नगर निगम के डिप्टी मेयर एस चौहान ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।

आगरा में फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के आगरा के न्यू आगरा थाने के अंतर्गत मंगलवार को सुबह एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई। मौके पर इस बात की खबर दमकल विभाग के अधिकारी को दी गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर का शोरूम तीन मंजिला इमारत में था. उन्होंने बताया कि लगभग 11:30 बजे शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियों को 4 घंटे से अधिक का वक्त लग गया।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

Fire shimla