Inkhabar

भोजपुरी : अभिनेत्री निधि झा ने की बैचलर पार्टी, इस दिन लेंगी सात फेरे

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभनेत्री निधि झा जल्द ही शादी करने जा रही हैं. लूलिया के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री निधि अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सभी की नज़रो में हैं. इस दिन लेंगी सात फेरे भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा इस साल फरवरी में […]

nidhi jha wedding
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2022 20:52:12 IST

नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभनेत्री निधि झा जल्द ही शादी करने जा रही हैं. लूलिया के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री निधि अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सभी की नज़रो में हैं.

इस दिन लेंगी सात फेरे

भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा इस साल फरवरी में सगाई रचा चुकी हैं. जहां अभिनेत्री जल्द ही एक्टर यश कुमार के साथ शादी के बंधन में भी बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपनी शादी की डेट्स भी अब अनाउंस कर दी है. 2 मई, 2022 को दोनों कपल अपने कुछ दोस्तों और परिवार जनों के बीच शादी रचाने जा रहे हैं.

भाइयों के साथ मनाई बैचलर पार्टी

इन दिनों निधि ने जो तस्वीरें शेयर की है उससे तो ये साफ़ मालूम होता है कि वह अपने बैचलर होने के आखरी दिनों को खूब एन्जॉय कर रही हैं. अपने इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों को उन्होंने अपने इस्टाग्राम पर साझा किया है. इसमें वह अपने भाइयों की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. जी हाँ! निधि की बैचलर पार्टी में उनके काफी काफी करीबी दोस्त और भाई शामिल हुए.

लंबा चौड़ा कैप्शन किया साझा

इन तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा ‘डोप डे, चिल नाइट्स. गुड कंपनी, मधुर वाइब्स. बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद दोस्तों. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे साथ दुनिया के बेस्ट भाई हैं और मुझे इमोशनल करने के लिए धन्यवाद. आप सभी को ढेर सारा प्यारा बहुत बहुत बहुत ज्यादा और हां फाइनली मैं शादी करने जा रही हूं’

फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया

उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस और प्रशंसक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके कई फैंस ने जमकर उन्हें बधाइयां दी है और साथ में उनकी शादी के प्रति उत्सुकता भी जताई है. लेकिन इसी बीच कई लोग जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने लिखा, ‘पावरी हो रही है’. तो एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘अकेले-अकेले मौज कीजिए’. तीसरे ने पूछा, ‘किसकी तरफ की पार्टी दीदी’. इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां