Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के इन इलाकों में चलेगा बुलडोजर, यहां देखे पूरी लिस्ट

दिल्ली के इन इलाकों में चलेगा बुलडोजर, यहां देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली में बुलडोजर चलने को लेकर संदेह बना हुआ. वहीं लोग ये भी जानना चाहते होंगे, आखिर बुलडोजर किन इलाकों में चलेगा. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के जसोला, जैतपुर और मकनपुर खादर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कभी भी शुरू की जा सकती है. दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम […]

buldozer
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2022 16:22:58 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में बुलडोजर चलने को लेकर संदेह बना हुआ. वहीं लोग ये भी जानना चाहते होंगे, आखिर बुलडोजर किन इलाकों में चलेगा. बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के जसोला, जैतपुर और मकनपुर खादर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कभी भी शुरू की जा सकती है. दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने जसोला, सरिता विहार और मकनपुर खादर का सर्वे कर इलाकों की सूची तैयार की है. अनुमति मिलते ही अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलने लगेंगे.

शाहीन बाग तक चलेगा पीला पंजा

बताया जा रहा है कि जसोला से अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू होगी, जो शाहीन बाग तक भी जाएगी. SDMC के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में कई सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है. इसके अलावा सरिता विहार और कालिंदीकुंज क्षेत्र में लोगों ने कालोनियों को काटकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. ऐसे अवैध निर्माणों पर जल्द ही बुलडोजर चलाए जाएंगे.

बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में 20 अप्रैल को हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि, आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी है, जबकि अन्य जगहों पर कार्रवाई जारी है.

दक्षिणी दिल्ली में 12 जगहों पर चलेंगे बुलडोजर

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक एमसीडी की टीम ने ओखला, जैतपुर समेत उन इलाकों का सर्वे किया है, जहां से अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा. सर्वे के दौरान खुद दक्षिणी दिल्ली के मेयर भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे. बताया जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों से दिल्ली में 12 इलाके चिन्हित किए गए हैं, जहां अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

इन इलाकों में चलेंगे बुलडोजर

जैतपुर
नजफगढ़
पलामी
मदनपुर खादर ईस्ट
ओखला
सरिता विहार
विष्णु गार्डन
शाहीन बाग

भाजपा अध्यक्ष  ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखकर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाने की मांग की थी. इसके बाद एसडीएमसी मदनपुर खादर के अलावा जैतपुर, जसोला व सरिता विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां