Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जामा मस्जिद के शाही इमाम बोले- मुट्ठी भर नफरती लोगों से हिंदुस्तान को बड़ा खतरा

जामा मस्जिद के शाही इमाम बोले- मुट्ठी भर नफरती लोगों से हिंदुस्तान को बड़ा खतरा

जामा मस्जिद के शाही इमाम: नई दिल्ली। देश में हिंदु-मुस्लिम के बीच बढ़तो तनाव और धार्मिक हिंसा पर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू और मुसलमान के बीच खाई ऐसे ही बढ़ती रही तो दोनों को भविष्य क्या होगा। मजहबी नफरत से हिंदुस्तान को […]

जामा मस्जिद के शाही इमाम
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2022 16:08:41 IST

जामा मस्जिद के शाही इमाम:

नई दिल्ली। देश में हिंदु-मुस्लिम के बीच बढ़तो तनाव और धार्मिक हिंसा पर जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू और मुसलमान के बीच खाई ऐसे ही बढ़ती रही तो दोनों को भविष्य क्या होगा।

मजहबी नफरत से हिंदुस्तान को बड़ा खतरा

शाही इमाम ने कहा कि मुल्क इस वक्त बड़ी तब्दीलियों से गुजर रहा है. सरकार और हम सब को बहुत संजीदगी से काम करना होगा. हमें तय करना होगा कि मुल्क में अमन होगा या नफरत की दीवार खड़ी होगी. उन्होंने कहा की मुल्क में आज लोकतंत्र है और इसे मजहबी नफरत से बड़ा खतरा है।

मुट्ठी भर लोग माहौल खराब कर रहें

अहमद बुखारी ने आगे कहा कि हमारे देश की तहज़ीब गंगा जमुनी रही है. हम हमेशा से एक दूसरे को मिठाइयां खिलाते आए हैं. इन मजहबी नफ़रतों से मुल्क न बिखर जाए इसकी हमें चिंता करनी होगी. उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग इस मुल्क में माहौल ख़राब कर रहे हैं और पूरा मुल्क वजीरए आज़म (प्रधानमंत्री) की ओर देख रहा है. अब प्रधानमंत्री ही इस नफरती हवा को ख़त्म कर सकते है।

हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिसमें दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद भारी हंगामा हुआ था।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां