नई दिल्ली। स्थगित हुए एशियाई खेलों के आयोजन के लिए नए तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं। इसकी शुरुआत अगले साल यानि 2023 में 23 सितंबर से होगी, जो की 8 अक्टूबर तक पूरी होगी। एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने मंगलवार के दिन इसकी घोषणा की है। गौरतलब है कि इस एशियाई खेलों के इस 19वें सत्र का आयोजन इसी साल 10 से 25 सितंबर के बीच में होना था।
इस साल के स्थगित हुए एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के द्वारा की गई थी। बता दें कि इससे पहले एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर के बीच होना था, लेकिन चीन में उस समय कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
एशियाई ओलंपिक परिषद ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘कार्यबल ने पिछले दो महीनों में हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति, चीन ओलंपिक समिति और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने पर काफी विचार-विमर्श किया गया। क्योंकि इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था।’
OCA के बयान के अनुसार‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा अनुमोदित किया गया था.’वहीं सीओसी ने कहा कि, ‘हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने दिशा में कार्य को आगे बढ़ाएंगे.’