Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • क्या सीएम योगी से बैठक के बाद खत्म हुई दिनेश खटीक की नाराज़गी ?

क्या सीएम योगी से बैठक के बाद खत्म हुई दिनेश खटीक की नाराज़गी ?

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘तबादला विवाद’ के बीच राज्य मंत्री दिनेश खटीक गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे, दिनेश खटीक को बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अधयक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. बैठक के बाद बाहर निकलकर दिनेश खटीक ने कहा कि उनकी संभावित समस्याओं […]

Dinesh Khatik dispute
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 16:29:09 IST

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘तबादला विवाद’ के बीच राज्य मंत्री दिनेश खटीक गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे, दिनेश खटीक को बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अधयक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. बैठक के बाद बाहर निकलकर दिनेश खटीक ने कहा कि उनकी संभावित समस्याओं का समाधान हुआ है और सीएम योगी ने कार्रवाई की बात कही है और वो अपने विभाग में काम करते रहेंगे.

खटीक ने क्या कहा ?

साथ ही जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के साथ हुई एक घंटे की बैठक में सभी विषयों पर चर्चा के बाद उनकी विभाग से जाने की तमाम अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया उन्होंने खुद साफ़ कर दिया कि वे पहले की तरह ही काम करते रहेंगे. खटीक ने यह भी कहा कि सीएम योगी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं, वहीं स्वतंत्र देव सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए खटीक ने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री हैं और उनके साथ काम जारी रखेंगे.

इस पूरे मामले में जहां सरकार और अधिकारियों के बीच चल रही रार सामने आ गई है तो वहीं सवाल ये उठता है कि आखिर मुख्यमंत्री से मुलाकात में खटीक को लेकर क्या कुछ बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात में खटीक ने अपने पक्ष को मुख्यमंत्री के सामने रखा और साथ में यह भी बताया कि कैसे समय-समय पर अधिकारी उनकी बातों को अनदेखी करते आए हैं.

इस मामले के साथ ही अन्य मामलों को भी खटीक ने सीएम के सामने रखा है, तो वहीं सीएम ने भी खटीक से कई सवाल किए. इस मुलाक़ात के बाद कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इस मामले में कार्रवाई करेंगे, माना ये भी जा रहा है कि बैठक के बाद पूरे घटनाक्रम की गाज कुछ अफसरों पर गिर सकती है. इस मामले में दिनेश खटीक के निशाने पर सबसे ज्यादा अफसर ही हैं, उन्होंने इस्तीफे के साथ भेजे गए अपने लेटर में भी अफसरों से नाराज़गी की बात कही थी.

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील