Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूपी सरकार के कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, महंगाई भत्ता- राहत 3 फीसद बढ़ा

यूपी सरकार के कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, महंगाई भत्ता- राहत 3 फीसद बढ़ा

लखनऊ, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है, सीएम योगी ने प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का ऐलान किया है. यानी जो सरकारी कर्मचारी हैं […]

UP DA DR Hike
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 19:11:28 IST

लखनऊ, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है, सीएम योगी ने प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का ऐलान किया है. यानी जो सरकारी कर्मचारी हैं उन्हें महंगाई भत्ता और रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई राहत दी जाएगी. यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जनवरी, 2022 के प्रभाव से बढ़ाया गया है इसलिए सबको एरियर भी दिया जाएगा. आदेश के हिसाब से जनवरी से जून कुल छह महीने का एरियर भी जुलाई की बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त में दिया जाएगा.

जनवरी में बढ़ाया था गन्ना समितियों का महंगाई भत्ता

यूपी सरकार ने इसी साल जनवरी के महीने में राज्य की सहकारी गन्ना समितियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने बताया था कि सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों की ओर से राज्य सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही थी और कार्मिकों की इसी मांग का संज्ञान लेते हुए फैसला लिया गया कि जिन सहकारी गन्ना समितियों में सातवां वेतनमान लागू किया जा चुका है उनके कार्मिकों को महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त की स्वीकृति दी जाएगी.

इसके साथ ही आज छत्तीसगढ़ में विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी भी की गई है, अब राज्य में विधायकों को महीने के 1 लाख 60 हजार रुपये मिलेंगे. साथ ही विधायकों के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है. निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25-25 हजार का इजाफा किया गया है.

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील