Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aaryan New Film: पैराप्लेजिक ओलंपियन का किरदार निभाएंगे कार्तिक, गुजारिश से मिलती है कहानी

Kartik Aaryan New Film: पैराप्लेजिक ओलंपियन का किरदार निभाएंगे कार्तिक, गुजारिश से मिलती है कहानी

नई दिल्ली: इस समय कार्तिक आर्यन अपनी हिट फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. कॉमेडी हो या गंभीर किरदार हर रूप में वह फैंस को पसंद आने लगे हैं।आज उनकी छवि फिल्म इंडस्ट्री में A लिस्ट स्टार्स में बन चुकी है। अब उनकी झोली में एक और बड़े प्रोजेक्ट आने की चर्चा तेज है। बजरंगी […]

kartik aryan and kabir khan
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 18:44:59 IST

नई दिल्ली: इस समय कार्तिक आर्यन अपनी हिट फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. कॉमेडी हो या गंभीर किरदार हर रूप में वह फैंस को पसंद आने लगे हैं।आज उनकी छवि फिल्म इंडस्ट्री में A लिस्ट स्टार्स में बन चुकी है। अब उनकी झोली में एक और बड़े प्रोजेक्ट आने की चर्चा तेज है। बजरंगी भाईजान जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले कबीर खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का ऐलान कार्तिक आर्यन ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर किया था। अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

बायोपिक होगी फिल्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की ये फिल्म पैराप्लेजिक ओलंपियन की कहानी से प्रेरित हो सकती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक स्ट्रीट स्मार्ट लड़का था। लेकिन बाद में उसको लकवा मार जाता है। फिर वो अपने विपरीत परिस्थियों से लड़ते हुए अपने सपने को पूरा करता है और ओलंपिक में अपनी पहचान बनाता है।

गुजारिश से मिलती-जुलती होगी फिल्म

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ये फिल्म एक बायोपिक है। जिसके लिए विचाराधीन ओलंपियन की मंजूरी भी ले ली गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि, ये फिल्म साल 2010 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म गुजारिश की कहानी से मेल खाती है।

कार्तिक की अपकमिंग फिल्म

वहीं, बात अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग के सिलेसिले में हरियाणा गए हुए हैं। जहां वो फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन्स को शूट करेंगे। इसके अलावा एक्टर कैप्टन इंडिया, फ्रेडी में भी नजर आने वाले हैं।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags