लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तबियत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है. आजम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद क्रिटिकल बताए हैं, दरअसल आजम खान को पोस्ट कोविड सिम्टम हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें निमोनिया हो गया है और निमोनिया फेफड़ों तक पहुंच गया है. इसी के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है.