Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पुलवामा में टारगेट किलिंग, एक मजदूर की मौत; 2 जख्मी

पुलवामा में टारगेट किलिंग, एक मजदूर की मौत; 2 जख्मी

श्रीनगर, जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा ज‍िले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, दरअसल आतंकवाद‍ियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड हमला किया. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, फिलहाल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 23:12:37 IST

श्रीनगर, जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा ज‍िले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, दरअसल आतंकवाद‍ियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड हमला किया. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, फिलहाल जम्मू और कश्मीर पुलिस आतंक‍ियों की तलाश में जुटी है. पुल‍िस ने बताया क‍ि आतंकी हमले में जिस मजदूर की मौत हुई है वो बिहार का रहने वाला है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया क‍ि आतंकी हमलने में मारे गए मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है, साथ ही घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है, फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.

पुलिस ने कहा कि मजदूर सूती बिस्तर का निर्माण कर रहे थे, जिस दौरान उनपर ये हमला हुआ. बता दें, इस साल की शुरुआत में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमले तेज कर दिए थे, लेकिन पिछले लगभग दो महीनों से इस तरह की टारगेट किलिंग पर रोक लगी हुई थी, लेकिन अब एक बार आतंकियों की कायराना हरकतें शुरू हो गई हैं.

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम