Inkhabar
  • होम
  • Viral
  • Viral : नवरात्रि व्रत में Air India ने उपवास रखने वाले यात्री को दिया स्पेशल फूड

Viral : नवरात्रि व्रत में Air India ने उपवास रखने वाले यात्री को दिया स्पेशल फूड

नई दिल्ली : नवरात्रि पर्व पर पूरे देश में कई लोग माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों के लिए अपनी आस्था दिखाते हैं. जहां माँ की अराधना करने वाले लोग 9 दिन तक उपवास रखते हैं और केवल ख़ास तरह का ही भोजन खाते हैं. जहां बीते दिनों रेलवे ने व्रतियों के लिए ख़ास तरह […]

man got navratri food while traveling in AIr Indian airline
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2022 21:29:09 IST

नई दिल्ली : नवरात्रि पर्व पर पूरे देश में कई लोग माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों के लिए अपनी आस्था दिखाते हैं. जहां माँ की अराधना करने वाले लोग 9 दिन तक उपवास रखते हैं और केवल ख़ास तरह का ही भोजन खाते हैं. जहां बीते दिनों रेलवे ने व्रतियों के लिए ख़ास तरह के खाने का प्रबंध किया था अब इसी तरह की पहल भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया की ओर से भी की गई है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

हैरान हुआ हर कोई

नवरात्रि के समय माँ दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है. इस दौरान लोग व्रत रखते हैं और खास व्रत वाले अन्न को ही ग्रहण करते हैं. रेल में यात्रा करने के दौरान तो आपको ये ख़ास खाना मिल जाएगा लेकिन हवाई यात्रा के दौरान इस तरह का खाना मिलना असंभव सा लगता है. लेकिन ऐसा हुआ जब एक शख्स एयर इंडिया के विमान में यात्रा कर रहा था. शख्स नवरात्रि के दौरान नौ दिन के उपवास पर था. यात्रा के दौरान उसने जब फ्लाइट के लोगों से खाने की मांग की तो एयर इंडिया के कर्मचारियों ने बिना देर किए शख्स के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था कर दी. भोजन पाने के बाद शख्स काफी हैरान हुआ और उसने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की. ये तस्वीर पोस्ट होने के साथ ही वायरल होने लगी.

एयर इंडिया ने दिया जवाब

इस व्यक्ति का नाम विशाल चतुर्वेदी है जिसने इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने एयर इंडिया के कर्मचारियों से नवरात्री स्पेशल फूड की मांग की थी. मुझे बेहद लज़ीज और स्वादिष्ट भोजन मिला. मेरे बगल में ही एक शख्स नॉन वेज खा रहा था जो खुद इस भोजन का कायल हो गया. मैं इस स्वादिष्ट खाने के लिए एयर इंडिया का शुक्रगुजार हूं.’ ख़ास बात ये है कि इसपर एयर इंडिया ने रिप्लाई भी किया. जवाब में एयर इंडिया लिखता है, ‘श्रीमान विशाल चतुर्वेदी, हमें बेहद खुशी है कि आपको अच्छा भोजन मिला है. हमें बहुत ही अच्छा लगा. आने वाले दिनों में हम और बेहतरीन तरीके से व्यवस्था करेंगे.’ लोग इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एयर इंडिया की इस कोशिश को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि