Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sajid Khan की बिग बॉस एंट्री पर भड़की Sona Mohapatra, चैनल को बताया भ्रष्ट

Sajid Khan की बिग बॉस एंट्री पर भड़की Sona Mohapatra, चैनल को बताया भ्रष्ट

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर एक बार फिर ट्विटर पर जंग छिड़ी है. जहां बीते दिन उनकी एंट्री को लेकर कई लोगों ने नाराज़गी जताई थी और एक बार फिर #Metoo ट्रेंड करने लगा था आज बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा ने साजिद को मौका […]

Soha Mohapatra Tweet on Sajid khan on Big boss 16
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2022 22:24:58 IST

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर एक बार फिर ट्विटर पर जंग छिड़ी है. जहां बीते दिन उनकी एंट्री को लेकर कई लोगों ने नाराज़गी जताई थी और एक बार फिर #Metoo ट्रेंड करने लगा था आज बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा ने साजिद को मौका देने वाले चैनल को ही भ्रष्ट बता दिया है.

क्या बोलीं सोना ?

सोना मोहपात्रा ने साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर ट्वीट किया है, ‘देखिए ये साजिद खान है, जो अब रियलिटी शो पर हैं. अनु मलिक, कैलाश खेर? इन सभी को टीवी पर देखा गया और सभी को @IndiaMeToo के तहत कई महिलाओं ने घेरा था. इन सेलिब्रिटीज़ पर इल्जाम लगाए गए थे. वास्तव में इंडियन टीवी चैनल्स, एग्जीक्यूटिव्स भ्रष्ट और दुखी हैं.’ इतना ही नहीं सोना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और इस बारे में खुलकर अपनी राय रखी है. वह चैनल और साजिद खान की एंट्री से काफी नाराज़ नज़र आ रही हैं.

बता दें, साजिद खान को साल 2018 में कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के लिए दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हें बैन भी कर दिया गया था और करीब पांच सालों बाद शो में उनकी वापसी से लोग विरोध जता रहे हैं.

मीटू मूवमेंट में आया था नाम

दूसरे ट्वीट में सोना ने लिखा है कि, ‘इनके अलावा विकास बहल, सुहेल सेठ… इस सीरीज में सभी ने वापसी की. इस बीच मुझे एक ख्याल शांत करता है कि ये डूबता हुआ माध्यम है और कुछ डूबते हुए लोग सबसे बुरा करेंगे खुद को बचाने के लिए. इसके लिए चाहे उन्हें किसी और को इसमें शामिल क्यों ना करना पड़े. बता दें, इससे पहले भी कई बार सोना साजिद समेत उन सभी सितारों के खिलाफ बोल चुकी हैं जिनका नाम #Metoo मूवमेंट के तहत सामने आया था और जिनके दोष साबित भी हुए थे.

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि